डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म के लोगों और भगवान शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) का पर्व बहुत ही खास होता है. इस दिन मां पार्वती और भोलेनाथ की पूजा करने से आशीर्वाद प्राप्त होता है और शिव कृपा से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) के दिन मां पार्वती और शिव जी का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. साल 2023 में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) 18 फरवरी को शनिवार के दिन मनाई जाएगी. इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) पर बहुत ही दुर्लभ और शुभ योग बन रहा है. यह योग करीब 3 दशक बाद बन रहा है.
महाशिवरात्रि की तिथि (Mahashivratri 2023 Tithi)
महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि की शुरूआत 18 फरवरी की रात को 8 बजकर 3 मिनट से होगी और इसका समापन 19 फरवरी को शाम 4 बजकर 19 मिनट पर होगा. महाशिरात्रि की पूजा का महत्व निशिता काल में होता है इसलिए ये त्योहार 18 फरवरी को मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Braj Ki Holi: इस दिन से शुरू होगी ब्रज की होली, ये रहा फूलों से लड्डू और लठ्ठमार होली तक के 10 दिन का पूरा शेड्यूल
महाशिवरात्रि 2023 शुभ संयोग (Mahashivratri 2023 Shubh Sanyog)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल 2023 में महाशिवरात्रि पर बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है. 13 फरवरी 2023 को करीब 30 साल बाद शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस बार महाशिवरात्रि पर शिव भक्त शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान होंगे. ग्रहों के राजा सूर्य भी कुंभ राशि में ही होंगे. महाशिवरात्रि पर कुंभ राशि में शनि-सूर्य की युति बन रही है. इस योग से बड़ा ही परिवर्तनकारी योग बनेगा. शुक्र ग्रह इस दौरान उच्च राशि मीन में होंगे. महाशिवरात्रि पर ग्रहों का यह योग बहुत ही शुभ होने वाला है. यह योग आपको शिव कृपा प्राप्त करने के लिए बहुत ही अच्छा है. आप इस दिन शनि दोष और कालसर्प दोष को दूर करने के उपाय कर सकते हैं. ऐसे में आपको इन दोषों से मुक्ति मिलेगी. इस दिन प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है.
महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त (Mahashivratri Shubh Muhurat)
महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त चार अलग-अलग पहर में रहने वाला है. महाशिवरात्रि पर पहले पहर का शुभ मुहूर्त 18 फरवरी को शाम 6 बजकर 41 मिनट से रात को 9 बजकर 47 मिनट तक होगा. दूसरे पहर का मुहूर्त रात 9 बजकर 47 मिनट से रात 12 बजकर 53 मिनट तक होगा. तीसरा मुहूर्त 19 फरवरी की रात को 12 बजकर 53 मिनट से सुबह 3 बजकर 58 मिनट तक होगा. चौथे पहर का मुहूर्त 19 फरवरी की सुबह 3 बजकर 58 मिनट से दोपहर को 2 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.
महाशिवरात्रि पूजा विधि (Mahashivratri Puja Vidhi)
महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखना चाहिए. इस दिन सुबह उठकर स्नान करें और फिर शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर गन्ने का रस, कच्चा दूध और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. शिवलिंग पर अभिषेक करने के साथ-साथ भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, फल मिष्ठान, मीठा पान, इत्र को अर्पित करें. शिव चालीसा का पाठ करें और आरती के बाद पूजा संपन्न करने के बाद प्रसाद का वितरण करें.
यह भी पढ़ें - Lathmar Holi 2023: इस दिन होगी ब्रज की लट्ठमार होली, यहां देखें रंगोत्सव की तिथियां
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.