Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि से पहले इन चीजों का दिखना देता है भाग्योदय का संकेत, प्राप्त होती है महादेव की कृपा

Written By नितिन शर्मा | Updated: Feb 28, 2024, 08:06 AM IST

महाशिवरात्रि आने में अब कुछ ही समय शेष है. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. ज्योतिष में माना जाता है कि शिवरात्रि से इन चीजों का दिखना आपका भाग्य चमकने का संकेत देता है.

Mahashivratri 2024: हिंदू धर्म में भगवान शिव के करोड़ों भक्त हैं. महादेव की देश ही नहीं दुनिया भर में प्राचीन शिवलिंग और मंदिर आज भी मौजूद हैं. सावन माह से लेकर महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती (Mahashivratri 2024) की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन भगवान की पूजा और व्रत करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है. इस बार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि महाशिवरात्रि विशेष है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह हुआ था. यही वजह है कि इसे महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) कहा जाता है. इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को है. ऐसे में ज्योतिषाचार्य का मानना है कि महाशिवरात्रि के दिन या फिर इससे कुछ दिन पहले अचानक दिखने वाली ये चीजें अति शुभ होती हैं. इन चीजों को दिखने से भगवान की कृपा का संकेत मिलता है. 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, भगवान शिव को बेलपत्र अति प्रिय है. इसके अलावा गले में पड़े सांप और ध्यान की मुद्रा में बैठे महादेव का दिखना बेहद शुभ माना जाता है. खासकर महाशिवरात्रि के आसपास अगर आपको महादेव की प्रिय अचानक दिख जायें तो समझ लें कि जल्द ही आपका भाग्योदय होने वाला है. यह आपके भाग्य जागृत का संकेत देती हैं. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि से पहले या उस दिन किन चीजों का दिखना बेहद शुभ माना जाता है. 


Sankashti Chaturthi Upay: आज संकष्टी चतुर्थी पर करेंगे ये काम तो मिलेगा श्री गणेश का आशीर्वाद, दूर हो जाएंगे सभी विघ्न 


पांच पत्तों वाला बेलपत्र

महादेव को बेलपत्र (Belpatr) बेहद प्रिय होता है. शिवलिंग से लेकर भगवान शिव की पूजा अर्चना में तीन पत्तियों का बेलपत्र चढ़ाया जाता है. आप ने यह अक्सर देखा भी होगा, लेकिन अगर आपको महाशिवरात्रि के दिन या उससे पहले पांच पत्तों वाला बेलपत्र मिल जाए तो समझ लें कि जल्द ही आपकी किस्मत चमकने वाली है. महादेव की कृपा आपको प्राप्त होगी. इसकी वजह पांच पत्तों वाले बेलपत्र का बेहद दुर्लभ होना है. यह बहुत ही शुभ होता है. 

रुद्राक्ष

बेलपत्र के अलावा भगवान शिव को सबसे प्रिय रुद्राक्ष होता है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) से पूर्व रुद्राक्ष का मिलना भी शुभ माना जाता है. अगर आपको भी रुद्राक्ष दिखाई दें तो समझ लें आपकी किस्मत खुलने वाली है. रुद्राक्ष को तिजोरी में रखने से घर में बरकत बढ़ती है. सुख शां​ति के साथ ही  धन की आवक बढ़ती है. 


जानें महाभारत में यक्ष ने युधिष्ठिर से पूछे थे कौन से सवाल, जवाब सुनते ही जिंदा कर दिए थे चारों पांडव


सांप का दिखना

महाशिवरात्रि से पहले सांप का दिखना भी शुभ संकेत देता है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि से पहले अगर आपको अचानक से नाग के दर्शन होते हैं तो यह आपके भाग्य खुलने का संकेत हो सकता है. 

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.