डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का विशेष महत्व होता है. इस दिन को देवी पार्वती और देवों के देव महादेव शिव के मिलन का प्रतीक माना जाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन अगर भक्त मंदिरों में शिवलिंग पर जल, दूध, बेल पत्र और धतूरे का फल आदि अर्पित करते तो उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri wishes) का पर्व भगवान शिव को भी काफी प्रिय है. भारत में महाशिवरात्रि (Mahashivratri messages) को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. कुछ लोग पवित्र गंगाजल सो शिवलिंग को स्नान भी कराते हैं. पौराणिक कथाओं में ये भी वर्णित है कि अगर आप महाशिवरात्रि (Mahashivratri quotes) के दिन दूसरों के लिए अच्छा सोचेंगे, उनके करियर और परिवार की कुशलता के लिए महादेव से विनती करते हैं तो उसका पुण्य भी आपको मिलता है. फिर इंतजार किस बात का, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आप भी प्रियजनों, दोस्तों, और रिश्तेदारों आदि को महादेव की फोटो वाली दुआएं भेजकर उनके कुशल-मंगल जीवन की कामना महादेव से कर सकते हैं.
शिव हैं नीले, शिव है काले
शिव ने पिए विश के प्याले
देकर अमृत इस संसार को
हैं वो सबके दुख हरने वाले
मेरे शिव हैं सबसे निराले
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव के चरणों में जो भी आए
सुख-समृद्धि वो पाए, जपो
ॐ नमः शिवाय
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की महिमा अपरंपार,
करते हैं सबका उद्धार
शिव सदा आपका भला करें
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
देवों के देव वो महादेव,
वो नीलकंठ, वो त्रिपुरारी,
वो हैं ही इतने महान
राम भी पूजे उनका नाम
शिव है भक्तों की जान
महाशिवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले आए आपको द्वार
लाए साथ खुशियां हजार
रहे ना जीवन में आपके
कोई भी दुख सदा बना रहे
आपके जीवन में सुख
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
ये भी पढ़े: 18 या 19 फरवरी किस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, यहां देखें सही तारीख और मुहूर्त