Mahesh Navami 2024: ज्येष्ठ का महीना चल रहा है. इस महीने में कई सारे व्रत त्योहार आते हैं. ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष नवमी तिथि का भी विशेष महत्व है. इस दिन को महेश नवमी के रूप में मनाया जाता है. यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती (Shiv Ji Maa Parvati) की पूजा के लिए खास होता है. ऐसी मान्यता है कि, इस दिन माहेश्वरी समाज के वंश की उत्पत्ति हुई थी. चलिए जानते हैं कि महेश नवम कितनी तारीख (Mahesh Navami Date) को है.
महेश नवमी 2024 तारीख
महेश नवमी ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष नवमी को मनाई जाती है. इस तिथि की शुरुआत 14 जून की रात 12ः05 पर होगी. वहीं, तिथि का समापन अगले दिन 15 जून को देर रात 02ः34 पर होगा. उदयतिथि को महत्व देते हुए महेश नवमी 15 जून को मनाई जाएगी.
जम्मू में आज से शुरू हुई Kheer Bhawani Yatra, हालात देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गई चाक चौबंद
महेश नवमी 2024 पूजा मुहूर्त
महेश नवमी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 15 जून को सुबह 7ः08 से लेकर सुुबह 8ः53 तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और माता की विधि-विधान से पूजा करें. ऐसा करने से उनके आशीर्वाद से सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
महेश नवमी 2024 पूजा विधि
सुबह उठने के बाद स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद भगवान शिव को चंदन, पुष्प, गंगाजल आदि अर्पित करें. भगवान शिव और माता पार्वती दोनों की पूजा करें. पूजा के दौरान शिव चालीसा का पाठ अवश्य करें. पूजा संपन्न होने के बाद आरती करें और प्रसाद का भोग लगाएं.
महेश नवमी महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महेश नवमी के दिन माता पार्वती और भगवान शिव ने 72 क्षत्रियों को श्राप मुक्त किया था. यह सभी ऋषियों के श्राप से पत्थर हो चुके थे. इन्हें माता पार्वती ने आशीर्वाद दिया की आपके ऊपर हमारी छाप रहेगी. तुम्हारा वंश माहेश्वरी के नाम से जाना जाएगा. यह दिन माहेश्वरी समाज के लिए बहुत ही खास होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.