Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर घर की इस दिशा में रख दें ये एक चीज, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी, पैसों से भरेगी तिजोरी

नितिन शर्मा | Updated:Jan 14, 2024, 11:58 AM IST

इस बार मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान सूर्य के साथ ही शनि देव की पूजा करने से लाभ प्राप्त होता है. अगर आप धन की किल्लत से जूझ रहे हैं तो इस दिन मात्र एक उपाय करने से तिजोरी भर जाती है.  

डीएनए हिंदी: (Makar Sankranti Ke Upay) नये साल की शुरुआत के बाद त्योहारों की शुरुआत मकर संक्रांति से होती है. इसे हिंदू धर्म का बड़ा त्योहार माना जाता है. मकर संक्रांति को अलग अलग तरीके से मनाया जाता है. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसके बाद सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. मकर संक्रांति पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के साथ ही गंगा स्नान और दान का बड़ा फल प्राप्त होता है. इस दिन सूर्य देव के साथ ही शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. ज्योतिष की मानें तो इस दिन एक उपाय करने मात्र से भगवान प्रसन्न होते हैं. आर्थिक तंगी को दूर कर देते हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति पर पूर्व दिशा में इस चीज को रखने मात्र से ही वातावरण शुद्ध हो जाता है. घर में सुख शांति और समृद्धि की बढ़ोतरी होता है. मां लक्ष्मी का वास होता है. आइए जानते हैं मकर संक्रांति पर घर में किस चीज को रखने पर मां लक्ष्मी आती है. आर्थिक तंगी से लेकर कर्ज से मुक्ति मिल जाती है. इनकम के नये सोर्स तैयार होते हैं.

दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो मकर संक्रांति के दिन एक खास उपाय करने से यह समस्या खत्म हो जाएगी. घर में धन की आवक बढ़ेगी. इसके लिए मकर संक्रांति पर पीलत से बने सूर्य उेव के प्रतीक को घर की पूर्व दिशा में दीवार पर लगा दें. सूर्य देव के पीतल के प्रतीक में 7 घंटियां लटका होना जरूरी है. इन्हें हिलाने पर आवाज आना जरूरी होता है. इसके बजते रहने से ही घर में सकारात्मकता आती है. शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. धन संबंधित समस्याएं खत्म हो जाती है. सूर्य के प्रति को लाल धागे का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह मिलेंगे फायदे

मकर संक्रांति पर सूर्य का प्रतीक लगाने से धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती है. यह धन को आकर्षित करता है. इनकम के नये सोर्स तैयार होते हैं. धन की आवक बढ़ती है, जिससे सभी समस्याएं खत्म हो जाती है. 

सूर्यदेव की करें अराधना

मका संक्रांति पर स्नान दान का बड़ा महत्व होता है. इसलिए सुबह उठते ही स्नान करें. इसके बाद कलश में जल भरकर उसमें गुलाब की पत्तियां डाल दें. इसके बाद सूर्य मंत्र या फिर गायत्री मंत्र का जाप करें. कम से कम 108 बार मंत्रों का जप कर सूर्य देव को अर्घ्य दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Makar Sankranti 2024 Makar Sankranti Ke Upay Makar Sankranti Remedies