Mangal Gochar 2023: सिंह राशि में मंगल का गोचर इन राशि जातकों के लिए होगा शुभ, मंगल की कृपा से होगा धन लाभ

Aman Maheshwari | Updated:Jun 28, 2023, 01:49 PM IST

Mangal Gochar 2023

Mangal Gochar 2023: ग्रहों के सेनापति मंगल 1 जुलाई 2023 को सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सिंह राशि में मंगल 18 जुलाई तक रहेंगे.

डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह (Mangal Grah) को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. ऐसे में मंगल ग्रह (Mangal Grah) को रक्त, साहस और वीरता का कारक माना जाता है. ग्रहों के सेनापति मंगल 1 जुलाई 2023 को सिंह राशि में प्रवेश (Mangal Gochar 2023) करने वाले हैं. सिंह राशि में मंगल 18 जुलाई तक रहेंगे. 18 जुलाई 2023 मंगल ग्रह कन्या राशि में गोचर (Mangal Gochar 2023) कर जाएंगे. सूर्य की राशि सिंह में मंगल (Mangal Gochar 2023) के होने से कई शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में मंगल गोचर (Mangal Gochar 2023) के कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. तो चलिए आपको इन राशियों के बारे में बताते हैं. 

मंगल गोचर से इन राशि जातकों को मिलेगा लाभ (Mangal Gochar 2023 Lucky For These Zodiac Signs)
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

मिथुन राशि के तीसरे भाव में मंगल का गोचर होने वाला है. तीसरे भाव को धन और निवेश से संबंधित होता है. ऐसे में मंगल के गोचर से आपको लाभ होगा. कार्यस्थल पर आपकी प्रशंसा हो सकती है. जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है.

नवग्रह शांति के लिए शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, महादेव की कृपा से सभी ग्रह दोषों से मिलेगी मुक्ति

धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
जुलाई में हो रहे मंगल गोचर के प्रभाव से धनु राशि वालों के धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं. मंगल ग्रह का गोचर धनु राशि के भाग्य के घर में हो रहा है. व्यापार के लिए समय अनुकूल रहेगा. विदेश से जुड़े लोग अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

मीन राशि (Pisces Zodiac) 
मीन राशि के दूसरे और नौंवे भाव में मंगल ग्रह का आधिपत्य होता है. मंगल ग्रह का मीन राशि के छठे भाव में गोचर हो रहा है. इस गोचर के प्रभाव से शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. आपको शत्रुओं पर विजय मिलेगी और मनचाही तरक्की होगी. किसी कार्य से आपकी विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mangal Grah Mangal Grah Gochar Mangal Gochar 2023 Mangal Gochar July 2023 Mars Transit 2023