डीएनए हिंदी: मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान को समर्पित है. इस दिन पूरे विधि-विधान से राम भक्त का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान जी का पूजन करने से जीवन में आने वाले सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भक्तों पर प्रभू की कृपा हमेशा बनी रहती है.
कई लोग आज के दिन उपवास भी रखते हैं. कहा जाता है कि मंगलवार का उपवास रखने से व्यक्ति को हर शारीरिक संकट से मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा कुंडली में मंगलदोष होने पर भी मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा करनी चाहिए. अगर आप किसी प्रकार की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आपको राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: परिवार के लिए बेहद शुभ होती हैं बात-बात पर रो देने वाली महिलाएं ! खास है वजह
मंगलवार के दिन जरूर करें ये उपाय
- आज के दिन बजरंगबाण का पाठ करने से जीवन से सभी शत्रुओं को नाश होता है. यह पाठ 21 दिन तक एक निश्चित स्थान पर बैठकर किया जाता है.
- मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में गुड़ व चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए. यह प्रसाद 21 मंगलवार तक चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
- वहीं अगर कोई व्यक्ति शारीरिक तौर पर पीड़ित है तो उसे मंगलवार के दिन एक पात्र में जल भरकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रखना चाहिए. साथ ही हनुमान बाहुक का 21 या 26 दिनों तक पाठ करना चाहिए. पाठ पूरा होने के बाद उस जल को ग्रहण करें और वहां दूसरा जल रख दें.
- मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और 'ॐ हं हनुमंते नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें.
- इसके अलावा हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से कुंडली में आने वाला मंगल दोष भी समाप्त होता है.
ये भी पढ़ें- इन राशियों के लिए Lucky होती है सोने की अंगूठी, पहनते समय रखें यह सावधानी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें