डीएनए हिंदी: शनिदेव को कर्मों और न्याय का देवता कहा जाता है. उनकी पूजा भी इसी रूप में की जाती है, लेकिन उनकी दृष्टी जिस पर पड़ जाएं. उस व्यक्ति को जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनिदेव की चाल भी बेहद धीमी है. शनि ग्रह के गोचर करने में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में ढ़ाई से लेकर साढ़े सात साल का समय लेते हैं. इसी को शनि की ढैय्या और साढ़े साती कहा जाता है, जिस पर भी शनि की साढ़े साती या ढैय्या लग जाती है. व्यक्ति का खराब समय शुरू हो जाता है. व्यक्ति को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके प्रभाव को मंगलवार में हनुमान जी का सिमरण और पूजा करके कम किया जा सकता है. मंगलवार को प्रभु हनुमान की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ शनि के बुरे प्रभावों को कम कर देती है.
इन समय में शनि की छाया मीन, मकर और कुंभ राशि पर पड़ रही है. इस राशि के बहुत से जातकों को शनि की साढ़े साती का सामना करना पड़ रहा है. इसमें कोई काम नहीं बन पाता. राशि के जातकों पर दरिद्रता छा जाती है. एक एक दिन बहुत ही मुश्किल होता है. इसके लिए मंगलवार को किए गए कुछ उपाय बेहद लाभकारी हो सकते हैं.
ज्योतिष की मानें तो जो जातक शनि की साढ़े साती से जूझ रहे हैं. वह मंगलवार को सुबह उठते ही स्नान करके बाद हनुमान जी की के 108 नामों का जाप करें. साथ ही विधिवत भगवान की उपासना करें. इसे जीवन में आ रही मुश्किलें आसानी से हल हो सकती हैं. बजरंग बली हनुमान जी के 108 नामों में रामदूताय,अभयदाता,केसरी सुताय,शोक निवारणाय,अंजनागर्भसंभूताय,विभीषणप्रियाय,वज्रकायाय,रामभक्ताय,लंकापुरीविदाहक, सुग्रीव सचिवाय, पिंगलाक्षाय, हरिमर्कटमर्कटाय,रामकथालोलाय,सीतान्वेणकर्त्ता, वज्रनखाय समेत 108 नामों का जप करें.
मंगलवार को करें ये उपाय
-मंगलवार के दिन सुबह उठते स्नान ध्यान करने के बाद संभव हो तो हनुमान मंदिर जाकर हनुमान के साथ ही राम चालीसा का पाठ करें. राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. इसे उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न करते हैं. उनकी कृपा से जातक की कुंडली में व्याप्त शनि की दोष का प्रभाव कम हो जाता है.
-मंगलवार के दिन पूजा करने के साथ ही हनुमान चालीसा करें. हनुमान जी का बजरंग बाण और सुंदर कांड का पाठ करें. कुंभ राशि के जिन जातकों की कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है. उन्हें यह जरूर करना चाहिए. इसे साढ़े साती का प्रभाव कम हो जाएगा. हर काम में सफलता प्राप्त होगी. समय में बदलाव होने लगेगा.
-मीन राशि के जो लोग साढ़े साती से प्रभावित हैं. वो मंगलवार के दिन स्नान ध्यान करने के बाद हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बली को मोतीचूर के लड्डू अर्पित करें. भोग लगाने के साथ ही हनुमान चालिसा का पाठ करें. हर मंगलवार को ऐसा करने से शनि की साढ़े साती का प्रकोप कम होता है.
-मकर और कुंभ राशि के स्वामी न्याय के देवता शनिदेव हैं. ऐसे में इन लोगों पर शनि की छवि भारी पड़ती है. शनि की साढ़े साती का भी सामना करना पड़ता है. इसके लिए हर मंगलवार को देवों के देव महादेव के 11 वें रुद्र अवतार हनुमान जी का पाठ करें. हर मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. उन्हें फल फूल अर्पित करने से साढ़े साती का प्रकोप खत्म हो जाता है.
-शनि दोष से दूर होने के लिए हनुमान जी के सामने 7 बार हनुमान जी चालीसा का पाठ करें. शनि दोष दूर होता है. भगवान के सामने दीपक जलाएं और राम के नाम का कम से कम 108 बार जप करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.