Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को करें ये खास उपाय, बजरंगबली की कृपा से बनेगा हर बिगड़ा काम

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jun 27, 2023, 06:34 AM IST

Mangalwar Ke Upay

Mangalwar Ke Upay: ज्योतिष में मंगलवार के दिन करने वाले कुछ खास उपाय बताए गए हैं जिनसे संकट दूर होते हैं और बिगड़े काम बनने लगते हैं.

डीएनए हिंदीः प्रभु श्रीराम के परम भक्त बजरंगबली को मंगलवार का दिन बहुत प्रिय होता है. यह दिन हनुमान जी  (Hanuman Ji Blessings) की पूजा अर्चना के लिए समर्पित होता है. हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji Blessings) करने से सभी दुख-दर्द से मुक्ति मिलती है और संकट मोचन सभी कष्ट भी दूर करते हैं. ज्योतिष में मंगलवार के दिन करने वाले कुछ खास उपाय (Mangalwar Ke Upay) बताए गए हैं जिनसे संकट दूर होते हैं और बिगड़े काम बनने लगते हैं. आप इन उपायों (Mangalwar Ke Upay) को कर हनुमान जी को प्रसन्न कर अपने सभी कार्य में सफलता पा सकते हैं.

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के उपाय (Mangalwar Ke Upay)
- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में बजरंगबली के समक्ष घी का दीपक जलाएं और चोला चढ़ाएं और लड्डू का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- इस उपाय को करने से आपके की राह में आने वाली सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

 

मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो जाएंगे संकटमोचक हनुमान

- आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए बंदरों को बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली और केला खिलाना चाहिए. यह उपाय 11 मंगलवार तक करने से आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी.
- मंगलवार को रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति के जीवन में आ रही समस्याएं दूक होती हैं.
- बच्चा अधिक रोता है तो मंगलवार के दिन यह उपाय करना चाहिए. आपको मंगलवार को नीलकंठ का पंख लेकर बच्चे के पलंग के नीते रखना है. इस उपाय को करने से बच्चे का रोना बंद हो जाएगा.
- मंगलवार को नजर उतारने के लिए भी विशेष उपाय कर सकते हैं. मंगलवार को जौ के आटे में काले तिल और तेल मिलाकर एक रोटी बनाएं और तेल व गुड़ लगाकर जिस व्यक्ति को नजर लगी है. उसके ऊपर से सात बार उतारे और भैंस को खिला दें. यह उपाय तुरंत बुरी नजर को खत्म कर देगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.