Margashirsha Maas: मार्गशीर्ष महीने में कब है मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती, जान लें इस मास के खास व्रत

ऋतु सिंह | Updated:Nov 13, 2022, 01:07 PM IST


मार्गशीर्ष महीने में कब है मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती

Margashirsha Vrat Tyohar: मार्गशीर्ष यानी अगहन मास भगवान श्रीकृष्ण का माह है और इस महीने में मोक्षदा एकादशी से लेकर गीता जयंती जैसे कई त्योहार होंगे.

डीएन हिंदीः मार्गशीर्ष महीना 9 नवंबर से ही शुरू हो गया है. इस माह में विवाह से लेकर शुभ कार्य करना बहुत ही पुण्यफलदायी माना गया है. इस महीनें में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और देवी सीता का विवाह भी हुआ था. ये वही महीना हैं जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की भूमि पर पहली बार धनुरधर अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. 

मार्गशीर्ष माह में उत्पन्ना और मोक्षदा एकादशी भी होगी और गीता जयंती के साथ विवाह पंचमी भी. तो चलिए जानें मार्गशीर्ष माह के प्रमुख त्योहार कौन से हैं और किस तारीख को होंगे. बता दें कि मार्गशीर्ष का महीना 8 दिसंबर 2022 तक रहेगा. 

अगले साल 2023 में लगेगा 4 बार ग्रहण, यहां जानिए सूर्य और चंद्र ग्रहण की तारीख और महीना

मार्गशीर्ष 2022 व्रत और त्योहार | Margashirsha Month 2022 Vrat Tyohar

काल भैरव जयंती - 16 नवंबर, बुधवार

उत्पन्ना एकादशी - 20 नवंबर, रविवार

सोम प्रदोष व्रत - 21 नवंबर, सोमवार

मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि - 22 नवंबर, मंगलवार

मार्गशीर्ष अमावस्या - 23 नवंबर, बुधवार

मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी - 27 नवंबर, रविवार

विवाह पंचमी - 28 नवंबर, सोमवार 

चंपा षष्ठी - 29 नवंबर, मंगलवार

मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती - 3 दिसंबर, शनिवार 

सोम प्रदोष व्रत - 05 दिसंबर, सोमवार 

मार्गशीर्ष पूर्णिमा - 08 दिसंबर, गुरुवार

जानिए कब है सोम प्रदोष व्रत, ये है शिव पूजा का मुहूर्त और महत्व 

मार्गशीर्ष (अगहन) मास के ये व्रत होते हैं खास 

वैसे तो मार्गशीर्ष महीने में कई व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं, लेकिन इन महीने की मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती का खास महत्व है. मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पड़ती है. इस साल मोक्षदा एकादशी 03 दिसंबर, शनिवार को पड़ रही है. इसके अलावा मार्गशीर्ष माह में गीता जयंती का भी खास महत्व है.

गीता जयंती भी इस साल 03 दिसंबर को ही पड़ेगी. इस दिन मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने और भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं गीता जयंती के दिन गीता का पाठ करना शुभ होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Margashirsha Month 2022 Aghan Maas Margashirsha Month Vrat