Masik Shivratri 2024: नवंबर में इस दिन रखा जाएगा मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें पूजा विधि से लेकर शुभ मुहूर्त और महत्व

Written By नितिन शर्मा | Updated: Nov 15, 2024, 01:36 PM IST

शिवरात्रि पर व्रत करने के साथ ही महादेव की पूजा अर्चना करने मात्र से ही भक्त के सभी दुख, कष्ट और जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. 

Lord Shiva 2024: भगवान शिव को देवों का देव महादेव कहा जाता है. भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे विशेष शिवरात्रि का त्योहार आता है. शिवरात्रि पर व्रत करने के साथ ही महादेव की पूजा अर्चना करने मात्र से ही भक्त के सभी दुख, कष्ट और जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. यही वजह है कि मनुष्य से लेर देव और दानव तक भगवान शिव की आराधना करते हैं. हर साल में फरवरी माह में पड़ने वाली महाशिवरात्रि के अलावा हर माह शिवरात्रि आती है. इनमें भगवान शिव की पूजा अर्चना और व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप और दोष मिट जाते हैं. माहदवे की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं नवंबर माह में किस दिन है शिवरात्रि, इसका व्रत से लेकर विधि और शुभ मुहूर्त...  

नवंबर में इस दिन मनाई जाएगी शिवरात्रि

हिंदू पंचांग के अनुसार, नवंबर महीने यानी मार्गशीष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि व्रत किया जाएगा. इस बार शिवरात्रि 29 नवंबर की पड़ रही है. इस दिन शिवरात्रि की शुरुआत सुबह 8 बजकर 39 मिनट से होगी. वहीं इसका समापन अगले दिन 30 नवंबर को 12 बजकर 25 मिनट पर होगा. 

यह है शुभ मुहूर्त

शिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने पर व्यक्ति को विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. व्यक्ति के सभी काम बनते चले जाते हैं. महादेव की कृपा प्राप्त होती है. शिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त 29 नवंबर 2024 की रात 11 बजकर 41 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. 

मासिक शिवरात्रि पर ऐसे करें पूजा पाठ

मासिक शिवरात्रि पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. इसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करें. मां पार्वती के साथ ही शिव परिवार की पूजा अर्चन करें. धूपबत्ती, गंगाजल, दीप, पुष्प और भोग लगाकर भोलेनाथ की पूजा करें. व्रत का संकल्प लेने के साथ ही मंत्रों का जाप करें. इससे भगवान की मनोकामना पूर्ण हो जाएगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.