Astrology Advice : तेल मालिश कराने से पहले जान लें ये बात, वरना जीवन होगा बर्बाद

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jul 01, 2022, 11:55 AM IST

तेल मालिश के नियम

अगर आपको तेल मालिश कराने का रोज शौक है तो ये खबर आपके लिए ही है, क्योंlकि आपकी छोटी सी भूल आपके जीवन को बर्बाद कर सकती है. खास कर अगर आप पुरुष हैं तो आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. 

डीएनए हिंदी: ज्योंतिष शास्त्री में हर दिन किसी न किसी खास काम को करना शुभ होता है या अशुभ. ज्योतिष 7  दिन सातों दिन सौरमंडल के लिए समर्पित माने गए हैं. किसी न किसी ग्रह का एक खास दिन होता है. जिस वार पर जो ग्रह प्रभावी होता है उसी दिन के मुताबिक काम करने की सलाह दी जाती है.

पुराणों के अनुसार हर ग्रह के अपने-अपने शुभ-अशुभ प्रभाव होते हैं. उनके अनुसार काम करने से ही लाभ मिलता है अन्यथा लाइफ में तनाव, आर्थिक तंगी, शारीरिक दिक्कतेंआदि बनी रहती हैं. आज पुरुषों के लिए ये विशेष जानकारी लाए हैं कि अगर आप रोज तेल मालिश करते हैं तो ऐसा करने से पहले कुछ बातें जरूर जान लें. 

यह भी पढ़ें: Shivling Prasad: क्यों नहीं खाना चाहिए शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद, मिले तो क्या करें .

तेल मालिश से जुड़े खास नियम
 

ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार को तेल मालिश नहीं करनी चाहिए विशेषकर पुरुषों को तो बिल्कुल भी शुक्रवार के दिन शरीर अथवा बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए.  शुक्र वीर्य का स्वामी है और तेल मालिश से शुक्र प्रभावित होते हैं. इससे वीर्य संबंधित समस्याहएं हो सकती हैं. तेल मालिश करने से शुक्र का तेज हमारे वीर्य में उष्णता में वृद्धि करके हमें दुखी कर सकता है क्योंकि वीर्य में दूषित होने से गर्भाधान में समस्या उत्पन्न हो सकती है. 

रविवार को भी तेल मलिश नहीं करनी चाहिए. क्योंकि रविवार को तेल मालिश से ताप में वृद्धि होती है. रवि सौर मंडल का सबसे तेजस्वी ग्रह में से एक हैं और शास्त्रों रविवार को तेल मालिश से ताप, सोमवार को शारीरिक दुख तथा शनिवार को सुख प्राप्त होने का जिक्र है. 

यह भी पढ़ें: Gemstone Astrology: एक साथ पहन लिए अगर ये रत्‍न तो जीवन हो जाएगा बर्बाद

मंगलवार को तेल मालिश से मृत्यु समान कष्टो की प्राप्ति हो सकती है. शरीर में तरह-तरह की उत्पन्न होने वाली बीमारियों का खतरा रहता है. मंगल को तेल मालिश करने से मिर्गी, खुजली आदि होने की अधिक संभावना होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.