लव लाइफ से लेकर कर्ज मुक्ति तक में फायदेमंद है लाल मूंगा रत्न, मिलते हैं गजब के फायदे

Aman Maheshwari | Updated:Sep 02, 2023, 12:23 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Laal Moonga Ratna: मंगल दोष दूर करने के लिए लाल मूंगा धारण करने की सलाह दी जाती है. विवाह में देरी और दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो भी लाल मूंगा धारण कर सकते हैं.

डीएनए हिंदीः आपको मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ रहे हैं तो लाल मूंगा रत्न (Laal Moonga Ratna) इससे बहुत ही लाभकारी होता है. रत्न शास्त्र के अनुसार, लाल मूंगा (Red Coral) मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है ऐस में इसे धारण करने से मंगल के नकारात्मक प्रभाव से बच सकते हैं. मंगल दोष (Mangal Dosh) दूर करने के लिए भी लाल मूंगा धारण करने की सलाह दी जाती है. विवाह में देरी और दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो भी लाल मूंगा रत्न धारण करना अच्छा होता है. आइये लाल मूंगा धारण करने से मिलने वाले लाभ (Moonga Benefits) और इसे धारण करने के नियम के बारे में बताते हैं.

लाल मूंगा धारण करने के फायदे (Benefits Of Moonga Ratna)
- मूंगा धारण करने से लव लाइफ यानी वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों का अंत होता है. इसे धारण करने से आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है.
- कर्ज से मुक्ति पाने के लिए भी यह रत्न धारण करना अच्छा होता है.
- मूंगा रत्न धारण करने से जातक का सुस्त रवैया भी खत्म हो जाता है. इसे धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

हेरम्बा संकष्टी चतुर्थी पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, विघ्नहर्ता दूर करेंगे सभी कष्ट

- शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी मूंगा रत्न बहुत ही लाभकारी होता है. यह क्रोध को कम करने के लिए भी फायदेमंद होता है.
- धन लाभ और व्यापार में तरक्की के लिए भी इस रत्न को धारण करना शुभ होता है. यह आर्थिक तंगी को भी दूर करता है.
- लाल मूंगा धारण करने से नेतृत्व के भी गुण विकसित होते हैं जो व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने में मदद करते हैं.

मूंगा धारण करने की विधि (Moonga Ratna Dharan Vidhi)
- मूंगा रत्न हमेशा मंगलवार के दिन ही पहनना चाहिए. मूंगा तर्जनी में ही धारण करें.
- गोमेद, हीरा और नीलम इन तीन रत्नों के साथ मूंगा नहीं पहनना चाहिए. ऐसे में फायदे की बजाय आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.
- मूंगा तांबे और सोने में जड़वाकर पहनना चाहिए. शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन "ॐ भौमाय नम:" मंत्र का 108 बार जाप करें और हनुमान जी के चरणों में रत्न को रखकर प्रार्थना करें.
- रत्न हमेशा किसी ज्योतिष की सलाह पर ही धारण करने चाहिए. मूंगा धारण करने से पहले ज्योतिष से सलाह जरूर लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Laal Moonga Ratna Mangal Dosh Ratna Shastra Gemology gemology in hindi Moonga Benefits Red Coral