डीएनए हिंदीः हनुमान जी को कलयुग के देवता के रूप में पूजा जाता है. प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा उपासना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. बजरंगबली की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन बहुत ही खास होता है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी के दर्शन करने और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने से भक्तों की इच्छाएं पूरी होती हैं. देशभर में हनुमान जी के अनेकों मंदिर हैं. आज हम आपको हनुमान जी के ऐसे मंदिर 5 चमत्कारी मंदिर (Hanuman Temple) के बारे में बताने वाले हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां पर दर्शन मात्र से ही भक्तों के संकट दूर होते हैं.
भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर (5 Most Famous Hanuman Temple In India)
संकटमोचन मंदिर, बनारस (उत्तर प्रदेश)
बनारस में मौजूद संकटमोचन हनुमान मंदिर में दर्शन करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. ऐसा कहा जाता है कि यह मंदिर वहां स्थित है जहां पर महाकवि तुलसीदास ने पहली बार हनुमान जी का सपना देखा था. इस मंदिर में शनिवार और मंगलवार के दिन भक्तों की खूब भीड़ लगती है.
उलटे हनुमानजी का मंदिर, इंदौर (मध्य प्रदेश)
मध्य प्रदेश के इंदौर में उल्टे हनुमान जी का मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर में हनुमान जी की उल्टी मूर्ति स्थापित है. ऐसी मान्यता है कि जब अहिरावण राम और लक्ष्मण जी का अपहरण करके यहां लाया था तब यहीं से हनुमान जी ने पाताल लोक में प्रवेश किया था.
सर्दी आते ही भगवान के स्नान से लेकर भोग प्रसाद तक में किये गये बदलाव, महाकाल से लेकर श्रीकृष्ण के लिए रहेंगे ये इंतजाम
हनुमान धारा मंदिर, चित्रकुट (उत्तर प्रदेश)
हनुमान धारा मदिर उत्तर प्रदेश के चित्रकुट में मौजूद है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी ने लंका में आग लगाने के बाद अपनी पूछ को इसी जगह बुझाया था. इसी वजह से इसे हनुमान धारा के नाम से जाना जाता है.
हनुमान मंदिर, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)
इलाहाबाद यानी प्रयागराज में हनुमान जी एक ऐसा मंदिर है जहां पर हनुमान जी की मूर्ति लेटी हुई है. यहां पर हनुमान जी की 20 फीट की मूर्ति लेटी हुई अवस्था में है. यह मंदिर भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध है.
हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्या (उत्तर प्रदेश)
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में हनुमान जी का मंदिर है. यहां पर हनुमानगढ़ी के नाम से प्रसिद्ध मंदिर चमत्कारी है. हनुमानगढ़ी मंदिर राजद्वार के ऊंचे टीले पर मौजूद है. ऐसे मान्यता है कि यहां पर हनुमान जी सदैव वास करते हैं. इस मंदिर को हनुमान जी का घर भी कहा जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.