डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में कुल 18 पुराण हैं इन सभी में धार्मिक बातों का उल्लेख किया गया है. इन्हीं पुराणों में से एक गरुड़ पुराण (Garuda Purana) भी है गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में व्यक्ति की मृत्यु के बाद के बारे में स्पष्ट किया गया. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) को वैष्णव समाज का महत्वपूर्ण ग्रंथ माना जाता है. व्यक्ति के पुनर्जन्म और स्वर्ग और नरक लोक के बारे में भी गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में ही बताया गया है. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में व्यक्ति के कर्मों के आधार पर अगले जन्म (Next Birth Mysteries According Garuda Purana) के बारे में बताया गया है.
यानी आप इस जन्म में ही कर्मों के हिसाब से अपने अगले जन्म के बारे में पता लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के अनुसार इस जन्म में किए गए कार्यों के आधार पर व्यक्ति का मरणोपरांत किस रूप में जन्म होता है.
यह भी पढ़ें - Hand Astrology: रेखाएं ही नहीं, हाथों की बनावट भी खोलती है कई राज, ऐसे जानें कि कौन बनेगा क्रिमनल और किसे मिलेगा बिजनेसमैन का ताज
गरुड़ पुराण से जुड़े अगले जन्म के रहस्य (Next Birth Related Mysteries According Garuda Purana)
- महिलाओं के साथ गलत तरीके से या पराई महिला के साथ संबंध बनाने वाले व्यक्ति का जन्म नपुंसक के रूप में होता है.
- महिलाओं का शोषण करने और करवाने वाले लोगों अगले जन्म में गंभीर बीमारियों से पीड़ित होते हैं. ऐसे लोगों को बहुत सारे शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है.
- जो लोग अपने माता-पिता को दुखी रखते हैं और उन्हें परेशान करते है ऐसे लोगों की अगले जन्म में जन्म से पहले गर्भ में ही मृत्यु हो जाती है.
- हत्या और लूटपाट और जानवरों को मारने वाले लोगों को अगले जन्म में कसाई के हत्थे चढ़ने वाले बकरे के रूप में जन्म मिलता है.
- शास्त्रों में गुरु को भगवान का रूप माना जाता है ऐसे में जो व्यक्ति गुरु का अपमान करता है उसे अगले जन्म में बिना जल के ब्रह्मराक्षस के रूप में जन्म मिलता है.
यह भी पढ़ें - Mysterious Temple: इस मंदिर में आंख-मुंह पर पट्टी बांधकर होती है पूजा, रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान
- गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग इस जन्म में धोखाधड़ी और छल कपट करते हैं उन्हें अगले जन्म में उल्लू के रूप में जन्म मिलता है.
- अगर कोई किसी के खिलाफ झूठी गवाई देता है तो वह अगले जन्म में अंधेपन के साथ जन्म लेता है.
- स्त्री का गर्भपात करवाने वाले या स्त्री की हत्या करने वाले को नरक की पीड़ा भोगनी पड़ती है और अगला उसका अगला जन्म चंडाल की योनी में होता है.
- महिलाओं की तरह व्यवहार करने वाले लोगों का अगला जन्म महिला के रूप में होता है. जिन पुरुषों में महिलाओं की छवी दिखती है वह अगला जन्म महिला के रूप में लेते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.