डीएनए हिंदी: Navratri Kanya Pujan Gift- नवरात्रि समाप्त होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है. 4 अक्टूबर को नवरात्रि की नवमी तिथि पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है. ऐसे में उपवास के अंतिम दिन कन्याओं (Kanya Pujan 2022) को घर बुलाकर हलवा, पूड़ी और छोले का प्रसाद खिलाया जाता है. इसके साथ ही कन्याओं को खुश करने के लिए कुछ भेंट इत्यादि भी देने की परंपरा है. ऐसे में आप नवदुर्गा स्वरूप को प्रिय श्रृंगार का सामान जैसे चुनरी या चूड़ी इत्यादि भेंट में प्रदान कर सकते हैं. यदि आप नवरात्रि में समय अभाव या किसी अन्य कारण से देवी पूजा या व्रत-उपवास नहीं कर पा रहे हैं, तो आप कन्या पूजन के दिन कन्याओं को पढ़ाई की चीजें दान कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं- सत्यता के आधार पर परखने की शक्ति बढ़ाएं- ब्रह्माकुमारीज
उपहार में दे स्टेशनरी (Education Gift to Kanya Pujan)
कन्याओं को सिर्फ साजो-सामान की चीजें ही नहीं बल्कि पढ़ाई से जुड़े सामान भी काफी पसंद आते हैं. ऐसे में उनको प्रसन्न करने का इससे बेहतर उपाय क्या हो सकता है? कहा जाता है. कन्याओं को भोज इत्यादि कराने के बाद उनकी पसंद का उपहार भेंट करने से शुभ फल प्राप्त होता है. इसलिए कंजकों को दिए जाने वाले उपहार में आप स्टेशनरी चीजों को भी शामिल कर सकते हैं. इनमें ज्योमेट्री बॉक्स, कलरफुल पेंसिल सेट, कलर्स, नोट बुक्स भी कन्या पूजन में दी जा सकती हैं. बाजार में इन सभी सामानों के 12 की संख्या वाले पैक उचित कीमत में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें : नवमी पर है गृहप्रवेश और गाड़ी खरीदने का शुभ समय, ऐसे करें वाहन और प्रवेश पूजा
अगर आप नवरात्रि में देवी पूजा नहीं कर पा रहे हैं, वे लोग जरूरतमंद कन्याओं को पढ़ाई की चीजें दान करें. ऐसे में आप कन्याओं को जूते-चप्पल, कपड़े, अनाज और धन का भी दान कर सकते हैं. कहा जाता है कन्याओं के लिए किए गए इन धर्म-कर्मों से भी देवी पूजा के समान ही पुण्य प्राप्त होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर