Navratri Vrat Thali: दिल्ली में हैं तो नवरात्रि के दौरान सात्विक खाने के लिए ट्राई करें इन रेस्टोरेंट को

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 28, 2022, 01:07 PM IST

दिल्ली NCR के इन रेस्टोरेंट में ट्राई करें नवरात्रि की स्पेशल व्रत थाली

Navratri Food in Delhi : दिल्ली में हैं और सात्विक भोजन ढूंढ़ रहे हैं तो इन रेस्टोरेंट की ओर रुख किया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: (Best restaurants in Delhi NCR to offer Navratri Thali) धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) के दौरान घर में मां दुर्गा का वास होता है. ऐसे में लोग मां दुर्गा के साथ साथ उनके विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हैं, साथ ही 2 या पूरे 9 दिनों तक का व्रत भी रखते हैं. जो लोग नौकरी या किसी अन्य कारण की वजह से घर से बाहर रहते हैं और फलाहार भोजन न मिलने के कारण व्रत नहीं रह पाते. या ऐसे लोग जिन्हें नवरात्रि के व्रत के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वह दिल्ली NCR में स्थित इन रेस्टोरेंट का रुख कर सकते है, और नवरात्रि व्रत की स्पेशल थाली (Navratri vrat Thali) का पूरा आनंद उठा सकते हैं. नवरात्रि के दौरान एक समय भोजन किया जा सकता है, इसलिए फलाहार भोजन के लिए दिल्ली के इन रेस्टोरेंट के बारे में आपको जान लेना चाहिए.

सात्विक रेस्तरां (Sattvik Restaurant): नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले लोग दिल्ली में साकेत के सेक्टर 6 के पुष्प विहार (Navratri Thali in Delhi) में स्थित इस शाकाहारी रेस्टोरेंट का रुख कर सकते हैं, जहां नवरात्रि की स्पेशल थाली मिलती है. यहां आपको नवरात्रि व्रत की स्पेशल थाली में सिंघाड़े की सब्जी, साबूदाने की टिक्की, खीर और आलू जीरा चाट जैसे कई फलहारी खाना मिलता है.

पता- साकेत जिला केंद्र सेक्टर 6 पुष्प विहार
समय- दोपहर 12 बजे से रात के 11 बजे तक 

यह भी पढ़ें- ये है नौ दिन के व्रत का खाना, बनाने की रेसिपी यहां जान लें

पंजाब ग्रिल (Punjab Grill):  दिल्ली के खान मार्केट के पास सिटी वॉक में स्थित इस पंजाबी रेस्टोरेंट में नवरात्रि की स्पेशल थाली में कई तरह का व्यंजन परोसे जाते हैं. नवरात्रि में यहां राजगिरा की पूरी, सामा चावल, चिरौंजी की दाल, दही आलू, कद्दू की सब्जी मिलती है.

पता-  खान मार्केट, जनपद, सिटी वॉक  
समय- सुबह 11 से - रात  11:30 बजे तक

मोजैक रेस्तरां (Mosaic Restaurant):  दिल्ली के अलावा नोएडा के क्राउन प्लाजा के इस रेस्टोरेंट में आपको कम बजट में शुद्ध फलहारी खाना मिल जाएगा. यहां आपको नवरात्रि व्रत की थाली के मेन्यू में  तंदूर फ्रूट चाट, शकरकंदी चाट, साबूदाना, काजू कटलेट जैसे कई फलहारी व्यंजन मिल जाएंगे.

पता- क्राउन प्लाजा, नोएडा और रोहिणी
समय- सुबह 7 से 10:30 बजे तक

इमली रेस्टोरेंट (Imly Restaurant): दिल्ली का यह फेमस रेस्टोरेंट नवरात्रि के दौरान एक विशेष थाली पेश करता है. जहां आपको इस स्पेशल थाली में केले के चिप्स, पापड़ी चाट, पनीर मखनी, खट्टा मीठा कद्दू, जीरा आलू, साबूदाना खिचड़ी, संवत पुलाव के अलावा और भी बहुत कुछ मिल जाएगा.

पता- राजेंद्र प्लेस, करोल बाग और अन्य आउटलेट
समय- 12 दोपहर - 12 मध्यरात्रि तक

यह भी पढ़ें- नवरात्रि पर मस्त दिखेंगे आपके बाल, घर पर ही लें स्पा, इस प्रोसेस को करें Follow

हल्दीराम (Haldiram): इन सभी के अलावा आपको हल्दीराम के सभी आउटलेट में नवरात्रि स्पेशल थाली मिल जाएगी. जहां आप छोले भटूरे से लेकर विशेष नवरात्रि थाली तक सब कुछ ट्राई कर सकते हैं. आपको हल्दीराम के नवरात्रि स्पेशल थाली में पूरी, साबूदाना पापड़, मखाने की खीर और उपवास के लिए उपयुक्त सभी चीजें मिल जाएंगी. 

पता- सीपी, द्वारका, जनकपुरी और अन्य आउटलेट 
समय-  सुबह 9 बजे से- रात के 10:30 तक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Shardiya Navratri 2022 Shardiya Navratri Durga Puja 2022 navratri vrat 2022 navratri vrat food