कौन थे Neem Karoli Baba? दुनिया भर में हैं जिनके भक्त, PM मोदी से लेकर Mark Zuckerberg तक भक्तों में हैं शामिल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 23, 2023, 10:32 AM IST

नीम करोली बाबा

Neem Karoli Baba: बाबा आम आदमी की तरह ही जीवन व्यतीत करते थे. वह भक्तों को अपने पैर भी नहीं छूने देते थे. बाबा हनुमान जी के पैर छूने को कहते थे.

डीएनए हिंदी: नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) को कलयुग में 20वीं सदी के महान गुरु और संतों में से एक माना जाता है. नीम करोली बाबा हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे. हालांकि कई लोग बाबा को हनुमान जी का कलयुगी अवतार मानते थे. उन्होंने हनुमान जी (Hanuman Ji) के 108 मंदिर बनवाए थे. वह अनेक सिद्धियां प्राप्त होने के बाद भी आडंबरों से दूर रहते थे. नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) आम आदमी की तरह ही जीवन व्यतीत करते थे. वह भक्तों को अपने पैर भी नहीं छूने देते थे. वह हनुमान जी (Hanuman Ji) के पैर छूने के लिए कहते थे. नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) के भक्तों में मार्क जुकरबर्ग से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि बाबा नीम करोली (Neem Karoli Baba) कौन थे.

नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba)
नीम करोली बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था. 11 वर्ष की आयु में ही उनका विवाह एक ब्राह्मण कन्या के साथ हो गया था. शादी के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया था और 17 साल की उम्र में ही उन्हें ज्ञान प्राप्त हो गया था. बाबा का नैनीताल, भुवाली से करीब 7 किलोमीटर दूर आश्रम स्थित है. बाबा नीम करोली (Neem Karoli Baba) के इस आश्रम की स्थापना साल 1964 में हुई थी. बाबा नीम करोली के आश्रम को कैंची धाम (Kainchi Dham)  के नाम से जानते हैं. बाबा यहां पर पहली बार 1961 में पहुंचे थे जिसके बाद उन्हें आश्रम बनाने का विचार आया था. बाबा के चमत्कारों की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी बाबा के भक्तों में से एक हैं. कई सारे सेलिब्रिटी भी बाबा (Neem Karoli Baba) के दर्शन के लिए कैंची धाम (Kainchi Dham) आश्रम जाते रहते हैं.

यह भी पढ़ें - Neem Karoli Baba से जानें किन चार बातों को किसी के सामने कहने भर से आ सकती है बर्बादी

कैंची धाम (Kainchi Dham)
उत्तराखंड में स्थित नीम करोली बाबा के कैंची धाम में जून महीने में वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है. इस समारोह में भक्तों की खूब भीड़ लगती है. कैंची धाम में भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं. यहां पर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के फाउंडर स्टीव जाब्स भी आ चुके हैं. कैंची धाम में पीएम नरेंद्र मोदी और विराट कोहली भी दर्शन कर चुके हैं.

नीम करोली बाबा के चमत्कार (Neem Karoli Baba Miracles)
नीम करोली बाबा के कई सारे चमत्कारिक किस्से हैं. ऐसा माना जाता है कि एक बार भंडारे के समय घी कम पड़ गया था. तब बाबा के आदेश पर बहती नदी से पानी लाया गया था. बाबा ने इस पानी को घी में बदल दिया था. नीम करोली बाबा ने कड़ी धूप में एक भक्त को मंजिल तक पहुंचाने के लिए बादल की छतरी बना दी थी. बाबा के भक्त और लेखक रिचर्ड अल्बर्ट ने अपनी किताब 'मिरेकल ऑफ लव' में बाबा के कई सारे चमत्कारों को बताया गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

neem karoli baba Hanuman Bhakt Neem Karoli Baba miracles of neem karoli baba Kainchi Dham Ashram