Neem Karoli Baba: कैंची धाम स्थापना दिवस पर सीएम उत्तराखंड धामी ने दिए दो अनूठे तोहफे, जानिए क्या घोषणा की

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 15, 2023, 04:13 PM IST

Kainchi Dham

Kainchi Dham Sthapna Diwas: बाबा नीम करौली के कैंची धाम का 15 जून को स्थापना दिवस मनाया जाता है. गुरुवार को इस मौके पर 2 लाख से ज्यादा लोग नैनीताल के इस धाम में पहुंचे हैं. 

डीएनए हिंदी: Shri Kainchi Dham Tehsil- उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मौजूद नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) का  कैंची धाम आश्रम देश ही नहीं विदेशों तक मशहूर है. इस धाम से एप्पल (Apple) कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs), फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) से लेकर क्रिकेटर विराट कोहली (VIrat Kohli) तक का जुड़ाव रहा है. पूरे साल देश-विदेश से करोड़ों लोग यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. इस धाम का गुरुवार 15 जून को 59वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिस पर दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन किए हैं. इस मौके पर उत्तराखंड सरकार ने भी धाम के श्रद्धालुओं को दो अनूठे तोहफे दिए हैं. 

नैनीताल की एक तहसील का नाम अब कैंची धाम के नाम पर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने घोषणा की है कि नैनीताल की कोश्या कुटोली तहसील का नाम संशोधित किया जाएगा. इस तहसील को अब श्री कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जाएगा. 

अगले साल तक धाम के बाहर जाम का भी होगा इंतजाम

मुख्यमंत्री धामी ने कैंची धाम के श्रद्धालुओं को दूसरा तोहफा यहां लगने वाले जाम को खत्म करने के वादे के तौर पर दिया है. धामी ने कहा है कि श्री कैंची धाम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाई जाएगी. इसके लिए भवाली में बाईपास का निर्माण किया जाएगा. भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तथा भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैंड तक बाईपास सड़क बनेगी, जिसका निर्माण युद्धस्तर पर करते हुए कैंची धाम के अगले स्थापना दिवस से पहले यानी 15 जून, 2024 से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा. 

1964 में स्थापित हुआ आश्रम, प्रभु हनुमान के पूजा स्थलों में से एक

श्री कैंची धाम आश्रम की स्थापना बाबा नीम करौली ने 15 जून, 1964 में की थी. यहां राम-सीता, हनुमान, माता दुर्गा और बाबा नीम करौली के मंदिर हैं. नीम करौली बाबा को उनके भक्त प्रभु हनुमान का ही अवतार मानते हैं और उनके इस धाम में दिखाए गए चमत्कार श्रद्धालुओं के बीच बेहद प्रसिद्ध हैं. लेखक रिचर्ड अल्बर्ट ने बाबा नीम करौली के कई चमत्कारों के बारे में अपनी पुस्तक ‘मिरेकल ऑफ लव’ में लिख चुके हैं. इसी कारण इस धाम की चर्चा पूरी दुनिया में है. इसे हनुमान जी के प्रमुख पूजा स्थलों में से एक गिना जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.