डीएनए हिंदीः 20वीं सदी के महान संतों में से एक नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) के देश में ही नहीं ब्लकि विदेश में भी बहुत से भक्त मौजूद हैं. उत्तराखंड के नैनीताल में मौजू नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) के आश्रम कैंची धाम (Kainchi Dham) में कई बड़े-बड़े लोग बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं. नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) बजरंगबली का सच्चे भक्त माना जाते थे. जबकि कई लोग उन्हें बजरंगबली का ही अवतार मानते थे. नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) ने अपने जीवन में 108 हनुमान मंदिर बनवाए थे. नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) ने लोगों को सुखमय जीवन जीने के कई उपाय और नियमों के बारे में बताया है. नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) के बताए इन नियमों को अपना कर आप सुखी जीवन जी सकते हैं. तो चलिए इन नियमों के बारे में जानते हैं.
सुखी जीवन के लिए अपनाएं नीम करोली बाबा के ये नियम (Neem Karoli Baba Rules For Happy Life)
धन का करें सही इस्तेमाल
व्यक्ति धनवान बनने के लिए पैसों को इकट्ठा करना शुरू कर देता है. नीम करोली बाबा का कहना है कि धन को इकट्ठा करना गलत होता है. व्यक्ति को धन एकत्र करने की वजाय इसे सही जगह पर खर्च करना चाहिए. धन का खर्च धर्म के काम में अवश्य करना चाहिए.
गुरू बनाएं और संपर्क में रहें
बाबा का कहना है कि व्यक्ति को जीवन में किसी को गुरू अवश्य बनाना चाहिए. गुरू बनाने के बाद उनके साथ संपर्क में रहना चाहिए. गुरू के बताएं रास्ते पर ही चलना चाहिए ऐसा करने से आसानी से लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - घर में या आस-पास उग गया है पीपल तो करें ये उपाय, टल जाएंगे संकट और होगा धनलाभ
कठिन परिस्थितियों में न घबराएं
व्यक्ति अधिकतर कठिन परिस्थितियों में घबरा जाता है. लेकिन व्यक्ति को ऐसा नहीं करना चाहिए. कठिन समय में भी व्यक्ति को शांत रहना चाहिए. आपको बुरे समय पर भी ईश्वर पर विश्वास रखना चाहिए. आपका समय भले ही चल रहा हो लेकिन ईश्वर पर विश्वास रखने से आपका अच्छा समय भी जल्द आएगा.
रोज करें हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान चालीसा की एक-एक पक्ति महामंत्र के समान हैं. रोज चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.