Pashupatinath Temple: पशुपतिनाथ मंदिर से 10 किलो सोना चोरी, सरकार ने सुरक्षा बढ़ाने के साथ, श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 26, 2023, 10:28 AM IST

नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में 100 किलो सोने में से 10 किलो सोने के गहने चोरी हो गये. इसका पता लगते ही मामला संसद तक पहुंच गया.

डीएनए हिंदी: नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ में मंदिर में चढ़ावे के रूप में मौजूद 100 किलोग्राम सोने में से 10 किलो सोने के गहने गायब हो गये. इसका पता लगते ही मंदिर समीति की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसके बाद भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने मंदिर परिसर को कंट्रोल में लेकर जांच शुरू कर दी है. चोरी का पता लगते ही रविवार को श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई.

बता दें कि नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है. मंदिर में करोड़ों रुपये चढ़ावा चढ़ता है. देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचते हैं. इसी बीच 10 किलो सोने केे गहने गायब होने से सनसनी फैल गई. मंदिर समीति ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो मामला संसद तक जा पहुंचा. यहां सरकार पर सवाल उठाए गए, जिसके बाद गहने गायब होने और अधिकारों के दुरुपयोग को लेकर सीआईएएष् को मामले की जांच का निर्देश दे दिया है.

शनिवार को इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति, दूर होंगे शनि दोष

जलाहारी बनाने के लिए था 103 किलो सोना 

पशुपति क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने दावा किया कि, उन्होंने जलाहारी बनाने के लिए 103 किलो सोना खरीदा था, लेकिन उसमें करीब 10 किलो सोना गायब था. इसी के बाद मंदिर में बनाई गई जलाहारी की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. भ्रष्टाचार निरोधक निकाय जलाहारी को कब्जे में लेकर जांच में जंट गई है. साथ ही मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

Budh Shukra Grah Gochar: लक्ष्मी-नारायण योग में इन तीन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, व्यापार में होगा जबरदस्त फायदा

मंदिर में तैनात हुए नेपाल सेना के जवान

जांच प्रक्रिया के बीच श्रद्धालुओं की एंट्री बैन करने के साथ ही नेपाल सेना के जवानों को तैनात कर दिया गया है. मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही जांच जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.