Vastu Tips: तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें,  नाराज हो जाती हैं मां लक्ष्मी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 13, 2023, 11:30 AM IST

सनातन धर्म में तुलसी को सिर्फ एक पौधा नहीं बल्कि देवी के रूप में पूजा जाता है. इन पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. तुसली अनादर होने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

डीएनए हिंदी: (Tulsi Plant) सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है. मान्यता के अनुसार, जिस घर में तुलसी की पूजा होती है. वहां मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. इस पौधे को सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. हिंदू धर्म में जिस घर में तुलसी का पौधा होता है. वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है, लेकिन कई बार हम जाने.अनजाने तुलसी के पास कुछ ऐसी चीजें रख देते है, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और इंसान के जीवन पर बुरा असर देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिसे तुलसी के पौधे के नजदीक बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.

तुलसी के पौधे के नजदीक न रखें ये चीजें

कूड़ेदान

तुलसी के पौधे के पास गंदगी न रखें. कूड़ेदान को भी तुलसी के नजदीक नहीं रखना चाहिए. उस स्थान पर साफ सफाई रखें. गंदगी में तुलसी का पौधा रखने से आर्थिक हानि होती है.

शिवलिंग

वास्तु शास्त्र की मानें तो शिवलिंग को तुलसी के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए. क्योंकि भगवान विष्णु जी को तुलसी प्रिय है.

झाड़ू

झाड़ू को तुलसी के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. तुलसी के पौधे पर गलती से भी झाड़ू नहीं लगनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है.

कांटेदार पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कांटेदार पौधा तुलसी के पास नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.

जूते चप्पल

तुलसी को बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है. इसलिए जूते और चप्पलों को तुलसी के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है. 

तरक्की पाने के लिए तुलसी में चढ़ाएं ये चीजें

तुलसी में जल नियमित रूप से घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसा करने से आपके घर में हमेशा खुशनुमा माहौल बना रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

tulsi ke upay Best Vastu Tips tulsi plant