Numerology 1 Lucky Color: ज्योतिष शास्त्र की तरह ही अंकशास्त्र में मूलांक देखकर व्यक्ति के स्वभाव से लेकर व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है. मूलांक किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख को जोड़कर निकाला जाता है. मूलांक 1 से 9 तक होते हैं. किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 के स्वामी सूर्य होते हैं. यही वजह है कि इन तारीखों में जन्मे लोग बहुत साहसी, आत्मविश्वास से भरपूर और सकारात्मक गुण वाले होते हैं. इनमें लीडरशिप क्वॉलिटी होती है. आइए जानते हैं मूलांक 1 वाले लोगों का स्वभाव से लेकर व्यक्तित्व और शुभ रंग, जिसे धारण करना इनकी सफलता को पक्की कर सकता है.
मूलांक 1 वालों के लिए शुभ होता है ये रंग
मूलांक 1 यानी किसी भी महीने की 1, 10,19 और 28 तारीख में जन्मे लोगों के लिए पीला रंग शुभ होता है. पीला रंग आत्मविश्वास, ऊर्जा, रचनात्मकता और सफलता का प्रतीक है. यह रंग मूलांक 1 वाले लोगों की नेतृत्व क्षमता को बढ़ाता है. यह सफलता दिलाने में मदद करता है. इस रंग के कपड़े पहनना शुभ होते है.
सुनहरे रंग के कपड़े पहनना भी होता है शुभ
मूलांक 1 वाले लोगों को सुनहरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. यह रंग समृद्धि और आध्यात्मिकता का प्रतीक होता है. इस मूलांक के लोग बहुत ही महत्वकांक्षी होते हैं. ऐसे में सुनहरा रंग व्यक्ति को लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद करता है. साथ ही यह सुख और समृद्धि की प्राप्ति में मदद करता है.
भूलकर भी न पहने इसे रंग के कपड़े
मूलांक 1 के लोगों को भूलकर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसकी वजह यह रंग नकारात्मकता, अंधेरा और रहस्य का प्रतीक होता है. यह रंग इस मूलांक के लोगों के गुणों बिल्कुल विपरीत होता है. इस रंग के कपड़े पहनने पर मूलांक 1 वाला एनर्जी लेवल डाउन हो सकता है. यही वजह है कि इस मूलांक के लोगों काले रंग के कपड़े या अन्य चीजें धारण करने से बचना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.