Numerology Prediction: कुंडली से लेकर ज्योतिष में अंकशास्त्र का बड़ा महत्व है. अंक शास्त्र में व्यक्ति की जन्मतिथि से मूलांक और भाग्यांक निकालकर उसके व्यक्तित्व से लेकर भविष्य तक का पता लगाया जा सकता है. साल के 12 महीने की किसी भी तारीख में जन्में लोगों का भाग्य और मूलांक 1 से 9 के बीच होता है. यह नंबर ज्योतिष में 9 ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में कुछ मूलांक के लोग कम उम्र में ही तरक्की पा लेते हैं तो कुछ लोगों को लंबी उम्र के बाद सफलता और धन दौलत की प्राप्ति होती है.
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार के अनुसार, मूलांक 3 के स्वामी गुरु ग्रह हैं. मूलांक 3 किसी भी महीने के 3, 12, 21 और 30 तारीख में जन्में लोगों का होता है. इन तारीखों में जन्में लोग गुरु ग्रह से बहुत प्रभावित होते हैं. इन पर गुरु की कृपा होती है. गुरु ग्रह के आशीर्वाद और कृपा की वजह से ही मूलांक 3 के लोग धार्मिक, व्यवहारिक, बेहद साहसी और परिश्रमी होते हैं.
जीवन में देर से मिलती है सफलता और दौलत
मूलांक 3 के लोगों का जीवन की शुरुआत में बेहद कठिनाईयां आती हैं. इन्हें करियर से लेकर व्यापार में बहुत मेहनत करनी पड़ता है. कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आर्थिंक स्थिति भी अच्छी नहीं होती है, लेकिन देर से ही सही एक समय के बाद इन्हें जीवन में सफलता के साथ खूब धन दौलत की प्राप्ति होती है. इनके काम ज्ञान और भाग्य के बल पर बनते चले जाते हैं.
धार्मिंक और स्वाभिमानी होते हैं ये लोग
किसी भी महीने की 3, 12, 21, और 30 तारीख में जन्में लोग धार्मिंक और स्वाभिमानी होते हैं. यह लोग जीवन में आने वाली समस्याओं का डटकर सामना करते हैं. धर्म के रास्ते पर चलते हुए ही अपने हर काम बना ले जाते हैं. मूलांक 3 के लोग सफलता पाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. इन्हें जीवन में बंधना पसंद नहीं होता.
वैवाहिक जीवन सुख में होता है
मूलांक 3 के लोगों का वैवाहिक जीवन सुख में होता है. हालांकि इन्हें प्रेम संबंधों में धोखा और विफलता ही मिलती है. वहीं वैवाहिक जीवन में भी इन्हें स्वतंत्र मिलती है. इससे इनके स्वाभिमान पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता. यह लोग किसी दूसरे से मदद लेने से बचते हैं. यह बहुत दूरदर्शी होने के साथ ही भविष्य का अंदाजा लगा लेते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.