डीएनए हिंदी: (Numerology Yearly Prediction) ज्योतिष शास्त्र की तरह ही अंक शास्त्र में किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व, स्वभाव और उसके भविष्य के बारें में जाना जा सकता है. जैसे ही भविष्य की बात आती है तो हर व्यक्ति जानना चाहता है कि उनका आने वाला दिन और साल कैसा रहेगा. 2023 के बाद 2024 की शुरुआत होने जा रही है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि अंक ज्योतिष के अनुसार, यह साल शनि देव प्रभावित रहने वाली है. इसकी वजह 2024 का कुल जोड़ 8 है, जो शनि महाराज का बेहद प्रिय है. स्वामी मूलांक 8 के ही स्वामी है.
मूलांक महीने की किसी भी तारीख में जन्में बच्चे की बर्थ डेट का एक सिंगल डिजीट होता है. मूलांक 1 से 9 तक होते हैं, जिसे देखकर व्यक्ति की सभी विशेषता, स्वभाव और भविष्य का पता लगाया जाता सकता है. आइए जानते हैं मूलांक 8 के लोगों की खासियत से लेकर उनका 2024 कैसा रहने वाला है.
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुदार के अनुसार, 2024 का कुल जोड़ 8 है. शनि 8 के ही स्वामी है. ऐसे में इस साल मूलांक 8 वालों शनिदेव की सीधी कृपा होगी. मूलांक 8 किसी भी महीने की 8, 17, और 26 तारीख में जन्में लोगों का होता है. इन लोगों से शनि देव प्रसन्न होते हैं. न्याय के देवता प्रसन्न हो जाये तो व्यक्ति को रातों रात रंक से राजा बना देते हैं. इस साल ऐसी ही कृपा मूलांक 8 वालों पर रहेगी.
नौकरी और व्यापार में होगी बढ़ौतरी
इस साल 2024 में मूलांक 8 वालों पर शनिदेव की कृपा रहेगी. इस मूलांक के लोगों नौकरी से लेकर व्यापर में सफलता प्राप्ता होगी. अच्छा परफॉर्मेंस का पूर्ण फायदा मिलेगप. साथ ही आपकी कार्य कुशलता बढ़ेगी. आप दूसरों के मुकाबले नौकरी में अपने काम बेहतर तरीकेक से कर पाएंगे. इससे आपके अधिकारी प्रसन्न होंगे.
भावनाओं पर रखें नियंत्रण
मूलांक 8 वालों को इस साल अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखना होगा. ऐसा न करने की वजह परेशानी में पड़ सकते है. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखें. ऑफिस में पॉलिटिक्स से बचकर रहें. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. इससे बचने के लिए नौकरी पर विशेष ध्यान दें. हालांकि उन्नति भी निश्चित है. व्यापारी वर्ग को दिल की जगह दिमाग से काम लेना चाहिए. इससे काम बनेंगे.
दुकान मकान खरीद सकते हैं
इस साल आप जमीन, घर और दुकान खरीदने का योग बन रहे हैं. अगर आप निवेश के लिहाज से प्रॉपर्टी लेने का मन बना रहे हैं तो इस भाव टाल दें. ज्योतिषाचार्य बताती हैं कि इसमें नुकसान हो सकता है. मन मुताबिक दाम न मिलने की वजह से आप परेशान हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में निवेश न करना ही बेहतर है.
सेहत पर दें विशेष ध्यान
इस साल सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. आपकी सेहत के प्रति छोटी सी लापरवाही आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती है. कमजोरी होने या अन्य दूसरी समस्या पर मल्टीविटामिन या हैल्थ टॉनिक ले सकते हैं. बॉडी को एक्टिव बनाएं और एक्सरसाइज करते रहें. इससे फायदा मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.