Angel Numbers Meaning: बार-बार दिख रहा है 999? यहां जानें क्या है इसका मतलब

Written By Aman Maheshwari | Updated: Aug 09, 2023, 03:57 PM IST

Angel Number

Angel Number: एक बार 999 एंजल नंबर का दिखना मात्र संयोग हो सकता है लेकिन आपको बार-बार 999 नंबर दिखता है तो इसका अर्थ है कि किस्मत कोई खास इशारा कर रही है.

डीएनए हिंदीः अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार, किसी अंक के बार-बार दिखने के पीछे कोई संदेश छिपा हो सकता है. अंक ज्योतिष विद्या में नंबरों के रिपीट होने को एंजल नंबर (Angel Number) के नाम से जानते हैं. 111, 222 इस तरह नंबरों के रिपीट होने को एंजल नंबर कहते हैं. आज हम आपको एंजल नंबर 999 (Angel Number 999) दिखने से क्या संकेत मिलते हैं. इस बारे में बताने वाले हैं. एक बार इस नंबर का दिखना मात्र संयोग हो सकता है लेकिन आपको बार-बार 999 (Angel Number) नंबर दिखता है तो इसका अर्थ है कि किस्मत कोई खास इशारा कर रही है. तो चलिए इस नंबर के दिखने से मिलने वाले संकेत के बारे में बताते हैं.

एंजल नंबर 999 देखने का क्या होता है मतलब (Angel Number 999 Meaning)
- 999 नंबर वास्तव में समापन को दर्शाता है. इस अंक का बार-बार दिखने का अर्थ है कि आपकी जिंदगी में कोई रिश्ता, कोई काम आदि खत्न होने वाला है.
- आपको इस नंबर को नकारात्मक रूप से नहीं लेना चाहिए. इसका अर्थ यह भी होता है कि आपको अपने अनुभव से भविष्य के लिए सीख लेनी चाहिए.
- एंजल नंबर 999 समापन के साथ ही नई शुरुआत को भी दर्शाता है. यह नए मौके और अवसर मिलने की ओर इशारा करता है. बता दें कि, एंजल नंबर को ब्रह्माण यानी यूनिवर्स का संदेश भी मानते हैं.

अगर बार बार दिखता है 111 नंबर तो समझ लीजिए आपके साथ है भगवान, जानें इसका पूरा मतलब

एंजल नंबर का करियर से जुड़ा संकेत
इस नंबर को करियर से जोड़कर भी देख सकते हैं. यह एंजल नंबर आपको बार-बार दिखता है तो इसका अर्थ है कि आपको नौकरी बदलनी पड़ सकती है. आपका ट्रांसफर भी हो सकता है. आपके जीवन में यह उथल-पुथल की ओर इशारा करता है. 

पुरानी बातों को भूलने की ओर इशारा
एंजल नंबर 999 एक बार दिखना संयोग हो सकता है लेकिन यह बार-बार नजर आता है तो इसका अर्थ है कि आपको अपनी किसी पुरानी घटना से मिले अनुभव को बाहर निकालना चाहिए. आपको पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ने का काम करना चाहिए. आपको ऐसे में नए मौको का ध्यान देना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.