डीएनए हिंदी: कुंडली की तरह ही अंक ज्योतिष का जीवन में बहुत ही विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष व्यक्ति की जन्म तिथि, मूलांक और भाग्यांक पर आधारित होता है. जन्मतिथि से ही व्यक्ति का मूलांक और भाग्यांक निकाला जाता है. मूलांक 9 होते हैं. इनमें आज हम मूलांक 2 वालों की बात करने जा रहे हैं. मूलांक 2 किसी भी माह की 2,11,20 या 29 तारीख में जन्में लोगों का होता है. इस मूलांक का ग्रह चंद्रमा होता है. यही वजह है कि इन तारीखों में जन्में लोग बहुत ही भावुक, कल्पनाशील और सरलचित्त वाले होते हैं. इस मूलांक वालों को शादी करते समय बेहद ध्यान देना चाहिए.
2, 11, 20 या फिर 29 तारीख में जन्में लोगों को कभी इन तीन मूलांक के लड़की या लड़के के साथ शादी नहीं करनी चाहिए. इसकी वजह शादी के बाद घर में कलश और जीवन में भर अशांति रहती है. इनके रिश्ते लंबे समय तक नहीं टिक पाते. साथ ही दरार से लेकर तलाक तक हो जाता है. आइए अंक शास्त्र से जानते हैं मूलांक 2 वालों का व्यक्तित्व को किन से शादी नहीं करनी चाहिए. वहीं इनकी किन के साथ अच्छी जमती है और रिश्तों में मिठास रहती है...
Surya Grahan 2023: पितृपक्ष की इस तिथि में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल से लेकर ग्रहण की अवधि और असर
संवेदनशील होते हैं इन तारीखों में जन्में लोग
दरअसल किसी भी माह की 2,11,20 या 29 तारीख में जन्में लोगों का मूलांक 2 होता है. ये बहुत ही संवेदनशील होते हैं. इनमें रिश्तों को निभाने और उनमें सामंजस्य बिठाने की अच्छी क्षमता होती है. इन लोगों के व्यक्तित्व में सहयोग की भावन होती है. इसके साथ ही सहानुभूतिपूर्ण स्वभाव लोगों से जोड़ता है. यह लोग अपने जीवन में शांति और संतुलित तरीके से जीना पसंद करते हैं. वहीं रचनात्मकता इनमें खूब होती है. मूलांक 2 के लोग जन्मजात कलाकार और बुद्धिजीवी होते हैं. इन लोगों में हमेशा कुछ नया करने इच्छा होती है. यह इसमें सफल भी होते हैं. इन लोगों की लव लाइफ से लेकर मैरिड लाइफ की बात करें तो 2,11,20 या 29 तारीख को जन्में लोगों को इन 4 मूलांक के लोगों से शादी करना अनुकूल नहीं होता है.
इन 4 मूलांक के लोगों से नहीं करनी चाहिए शादी
-मूलांक 2 यानी 2,11,20 और 29 तारीख को जन्में लोगों को मूलांक 5 वालों से मित्रता या शादी नहीं करनी चाहिए. इसकी वजह मूलांक 2 और मूलांक 5 वालों के विचारों में मतभेद होना है. इनसे संबंध रखने पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इनमें आपस में कभी नहीं बनती है.
Pitru Paksha 2023: श्राद्ध पक्ष में करें काले तिल के ये अचूक उपाय, पितृदोष से मुक्ति के साथ मिलेगा धन प्राप्ति का आशीर्वाद
-मूलांक 2 और 7 वालों की प्राथमिकताएं अलग अलग होती हैं. यही वजह है कि इनमें टकराव की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में मूलांक 2 वालों की इनसे मित्रता और शादी लंबे समय तक नहीं चल पाती है.
-किसी भी माह के 2, 11, 20 और 29 तारीख में जन्में लोगों को 8 और 9 भाग्यांक वालों से भी दूर रहने की सलाह दी जाती है. अंक ज्योतिष की मानें तो मूलांक 2 वालों को 8 या 9 भाग्यांक वालों से शादी नहीं करनी चाहिए.
शादी के लिए लकी हैं ये मूलांक
-मूलांक 2 वालों के लिए मूलांक 1 वालों से शादी करना बेहद लाभकारी होता है. इनका जीवन शांति और प्याज के साथ आगे बढ़ता है. यह एक दूसरे के लिए परफेक्ट जोड़ी हैं.
Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि पर 30 साल बाद बन रहे ये 3 दुर्लभ संयोग, इन राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा
-मूलांक 2 यानी 2,11,20 और 29 तारीख को जन्में लोगों की मूलांक 3 वालों से भी अच्छी बनती है. इसकी वजह मूलांक 3 के लोगों रचनात्मकता होती है, जो मूलांक 2 वालों से काफी मिलती है. इनकी एक दूसरे से शादी होने पर जीवन अच्छा चलता है.
-मूलांक 2 वालों का स्वभवान मूलांक 6 वालों से काफी मिलता है. यह एक दूसरे के साथ ही अच्छे संबंध निभाते हैं. एक दूसरे की बात समझने से लेकर ख्याल रखते हैं. इनकी अच्छी दोस्ती से लेकर शादी लंबे समय तक चलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.