Numerology: महीने के इन तारीखों को जन्मी लड़कियां बनती हैं बेस्ट वाइफ, अच्छे से निभाती हैं रिश्ता

Written By Aman Maheshwari | Updated: Sep 01, 2023, 04:15 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Numerology: मूलांक 2 वाली लड़कियां यानी जिनका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ हो, वह पति के लिए बहुत ही लकी होती हैं.

डीएनए हिंदीः अंक ज्योतिष (Numerology) में जन्म तारीख से मूलांक निकाल कर उसके बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. मूलांक (Mulank Numerology) के अनुसार, आज हम आपको ऐसी लड़कियों (Lucky Girl) के बारे में बताने वाले हैं जो पति के लिए बहुत ही भाग्यशाली होती है. दरअसल, मूलांक 2 वाली लड़कियां यानी जिनका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, और 29 तारीख (Birth Date Numerology) को हुआ हो वह लड़कियां पति के लिए बहुत ही लकी होती हैं. इन लड़कियों की किस्मत इनके पार्टनर के लिए बहुत ही लकी होती हैं. आइये जानते हैं कि 2 मूलांक (Mulank 2 Numerology) की लड़कियां कैसे अपने पति के लिए लकी (Lucky Girls) साबित होती हैं.

मूलांक 2 की लड़कियां चमका देती है पति की किस्मत (Mulank 2 Girl Lucky For Husband)
- अंक शास्त्र के मुताबिक 2 मूलांक का संबंध चंद्र देव से होता है. यह लड़कियां अपने पार्टनर के लिए बहुत ही भाग्यशाी होती हैं.
- इन्हें अपना रिश्ता पूरी इमानदारी से निभाना आता है. इनमें अच्छी पत्नी के सभी गुण होते हैं. यह पति से प्यार से लेकर केयर तक सभी काम अच्छे से करती हैं.

आंखों का धुंधलापन दूर करने और तेज रोशनी के लिए चाक्षुषोपनिषद मंत्र का करें जाप

- परिवार के सदस्यों के साथ ही अच्छे से व्यवहार करती हैं. जिससे इन्हें घर में सभी लोग पसंद करते हैं. इनकी वजह से पति की किस्मत चमक सकती हैं.
- यह अच्छी लाइफ पार्टनर साबित होती है. यह अपने पार्टनर की सभी बात मानती हैं और उनसे खूब प्यार करती हैं. यह पति की खुशी का पूरा ध्यान रखती हैं.

- यह लड़कियां पति के साथ ही ससुराल वालों के लिए भी अच्छी होती हैं. यह इमोशनल भी होती हैं. हालांकि यह दिल और जुबान की बहुत ही साफ होती हैं.
- यह आकर्षक स्वभाव की भी होती हैं जिसकी वजह से कोई भी इनकी ओर आकर्षित हो जाता है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.