डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में पेड़-पौधे की पूजा का विशेष महत्व होता है. कई पेड़-पौधे के पत्ते का भी खास महत्व बताया गया है. तुलसी के पौधे व पत्ते से कई उपाय (Paan Ke Upay) कर भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं. ऐसे ही पान के पत्ते (Paan Ka Patta) को भी बहुत ही शुभ माना जाता है. स्कंद पुराण में बताया गया है कि समुद्र मंथन के समय पान के पत्ते (Paan Ke Upay) का प्रयोग किया जाता है. पान को शुभ माना जाता है. पूजा-पाठ व मांगलिक कार्यों में भी पान के पत्ते का प्रयोग (Paan Ke Upay) किया जाता है. आज हम आपको पान के पत्ते के कुछ ऐसे उपाय (Paan Ke Upay) बताने वाले हैं जिनसे आप सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए इन उपायों के बारे में जानते हैं.
व्यापार में आ रही बाधाओं को दूर करेगा ये उपाय
व्यक्ति का कारोबार सही से नहीं चल रहा है और उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है. तो ऐसे में व्यापार में लाभ के लिए बुधवार को पान के पत्तों का दान करना चाहिए.
पान के पत्ते का ये टोटका बना देगा मालामाल
आर्थिक तंगी से परेशान जातक को 3 पान के पत्तों और 1 सुपारी को लाल कपड़े में बांधना है. इसमें एक चुटकी हल्दी व अक्षत भी रख दें. इसे अपनी तिजोरी में रख दें यह उपाय आपको मालामाल बना देंगा.
यह भी पढ़ें - वट सावित्री व्रत पर बन रहे हैं तीन दुर्लभ योग, सुहागिन महिलाओं के लिए हैं शुभ, जानें कैसे उठाएं
सफलता प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
व्यक्ति को जीवन में असफलता का सामना करना पड़ता है. तो ऐसे में उसे सफलता प्राप्त करने के लिए पान के पत्ते को कागज में लपेटकर अपने पास रखना है. इसे घर से बाहर जाने से पहले अपने रखें. यह उपाय करने से आपको सफलता मिलेगी.
इस उपाय से मिलेगी पापों से मुक्ति
पापों से मुक्ति के लिए व्यक्ति को पान के पत्तों का दान करना चाहिए. पान का दान करने से इस जन्म के ही नहीं पिछले जन्म के पापों से भी मुक्ति मिलती है.
बुरी नजर दूर करने के लिए पान के उपाय
किसी को बुरी नजर लग गई है तो ऐसे में पान के पत्ते के इस उपाय से बुरी नजर को दूर किया जा सकता है. बुरी नजर को दूर करने के लिए पान के पत्ते पर सात गुलाब की पंखुड़ियां रखकर खिला दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर