Palmistry: हथेली पर त्रिभुज का निशान बनना देता है इन बातों का संकेत, आपके लिए है शुभ या अशुभ?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 08, 2022, 06:34 AM IST

हथेली पर त्रिभुज का निशान बनना इन बातों का देता है संकेत

हथेली में त्रिभुज का निशान व्यक्ति के जीवन से जुड़ी तमाम बातें दर्शाती हैं, अलग अलग जगहों पर होने से इसका प्रभाव भी अलग अलग होता है, जानिए यहां

डीएनए हिंदी: Palmistry Tips- हस्‍तरेखा शास्त्र के आधार पर उंगलियों के चिह्नों की बनावट और रेखाओं से व्यक्ति के जीवन से जुड़े तमाम विषयों जैसे धन-दौलत, आयु, स्वास्थ्य इत्यादि का पता लगाया जा  सकता है. यहां आज हम बात कर रहे हैं हाथ पर बने त्रिभुज के बारे में. दरअसल, कई लोगों के हाथ की हस्‍त रेखाएं तीन तरफ से आकर आपस में मिलती है. जिससे छोटे या बड़े आकार का त्रिभुज बन जाता है. हस्‍तरेखा शास्त्र के मुताबिक, ये अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग परिणामों का संकेत देता है. कई बार ये जातक को भारी आर्थिक नुकसान का संकेत देता है तो वहीं कुछ जगहों पर इसके होने से व्‍यक्ति के अच्छे सेहत का भी संकेत मिलता है, चलिए जानते हैं और क्या-क्या होते हैं इसके संकेत. 

क्या कहता है आपके हाथों पर बना त्रिभुज का निशान

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाओं का विशेष महत्‍व होता है. कई लोगों की हथेली में त्रिभुज का निशान बना होता है. लेकिन ये निशान जिस रेखा या पर्वत पर होता है, उसी से जातक पर इसका अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़ें: हथेली में टूटी हुई हृदय रेखा देती है ये संकेत, मुश्किल होती है लव लाइफ

आंखों से जुड़ी बीमारियों का संकेत 

हस्त रेखा शास्त्र में अगर आपकी हस्‍त रेखा में त्रिभुज के अंदर क्रॉस बना हुआ है तो इसे अशुभ माना जाता है, ये लोग दूसरों के दुख का कारण बनते हैं और ऐसे जातकों में  आंखों से जुड़ी कोई बड़ी बीमारी भी हो सकती है.

सफलता पाने में आती है मुश्किल 

सूर्य पर्वत पर अगर त्रिभुज का निशान हो तो ऐसे लोग परोपकारी और धार्मिक बनते हैं, लेकिन अगर त्रिभुज दूषित हो तो व्जातक को नुकसान सहना पड़ सकता है. इसके अलावा ऐसे लोगों को सफलता पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: हाथ की रेखा से जानें कैसा होगा आपका होने वाला जीवनसाथी

बुध पर्वत पर त्रिभुज होने से मिलती है सफलता 

अगर यही निशान बुध पर्वत पर है तो ऐसे जातकों को बड़ी सफलता मिलती है. हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग वैज्ञानिक या बड़े कारोबारी बनते हैं. इसके अलावा बुध पर्वत का त्रिभुज दूषित हो तो ये लोग अपने पूर्वजों की संपत्ति गंवा देते हैं. जिसके कारण ये लोग दिवालिया भी हो सकते हैं. 

स्वास्थ्य रेखा पर त्रिभुज सेहत के लिए है फायदेमंद

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार अगर ये त्रिभुज स्‍वास्‍थ्‍य रेखा पर हो तो व्‍यक्ति को सेहतमंद जिंदगी मिलती है और किसी भी तरह की बीमारी पास नहीं आती है. इसके अलावा जातक गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं.

इसके अलावा 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Palmistry palmistry tips Hastrekha astro