Auspicious Sign in Hand: उंगली पर है ऐसे निशान दिख जाएं तो समझ लें कभी भी चमक सकती है किस्मत

ऋतु सिंह | Updated:Nov 21, 2023, 01:08 PM IST

Auspicious Sign in Hand

अगर आपकी हथेलियों की उंगली पर कुछ खास तरह के निशान हैं तो समझ लें आपसे ज्यादा किस्मत वाला दुनिया में कोई नहीं होगा.

डीएनए हिंदीः व्यक्ति के हाथ में प्राकृतिक रूप से बनने वाली रेखाओं को देखकर उसके भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. फिर हाथ पर रेखाओं के साथ-साथ कई तरह के निशान भी होते हैं. जिससे व्यक्ति के भाग्य की गणना की जा सकती है. हाथ की रेखाओं को देखकर भी कोष्टी बनाना संभव है. हस्तसंजीवनी, प्राचीन लाल किताब, अंग विद्या जैसे प्राचीन ग्रंथों की मदद से जनकोष्ठी बनाई जा सकती है.

सामुद्रिक शास्त्र और हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथों और यहां तक ​​कि पैरों पर भी ब्रह्मा द्वारा विभिन्न रेखाएं और निशान बनाए जाते हैं. इसमें कुछ रेखाएं शामिल हैं जो पिछले जन्म के अच्छे कर्मों के प्रभाव से इस जन्म में व्यक्ति के हाथ में होती हैं, जो सौभाग्य को बढ़ाने वाली साबित होती हैं. आइए जानें उंगलियों पर कौन से निशान व्यक्ति के भाग्य का संकेत देते हैं.

उंगलियों पर चक्र का निशान

  1. उंगली पर चक्र का निशान बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार--
  2. यदि किसी व्यक्ति की दोनों अंगुलियों पर चक्र हो तो वह व्यक्ति तीव्र बुद्धि वाला होता है. वे वाक्पटु हैं.
  3. यदि दो चक्र हों तो व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा का धनी विद्वान होता है.
  4. दोनों हाथों की अंगुलियों पर तीन चक्रों का होना शुभ नहीं माना जाता है.
  5. और जिनके हाथों में चार चक्र होते हैं उनके जीवन में संघर्ष बहुत होते हैं.
  6. यदि पांच चक्र हों तो व्यक्ति लेखन के माध्यम से अपनी जीविका चलाता है.
  7. जिस व्यक्ति की उंगली पर 6 चक्र होते हैं वह बुद्धिमान और चतुर होता है.
  8. यदि सात चक्र हों तो व्यक्ति सुखी जीवन जी सकता है.
  9. लेकिन शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति के हाथ में 8 चक्र होते हैं, वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त रहता है.
  10. यदि 9 चक्र हों तो व्यक्ति धनवान होता है. यहां तक ​​कि उनके जीवन में हर तरह की सुख-समृद्धि बनी रहती है.
  11. दस चक्र वाले लोग सभी प्रकार के सुखों का आनंद लेते हैं और राजा की तरह जीवन जीते हैं.
  12. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किस उंगली में चक्र है इसका भी व्यक्ति के जीवन पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है.

किसी भी उंगली पर चक्र होने का क्या मतलब है?

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Auspicious Sign in Hand Palmistry circle symbol on finger