डीएनए हिंदी: हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार, हथेली की सभी रेखाओं (Palm Lines) और निशानों का व्यक्ति के चरित्र और भविष्य से संबंध होता है. व्यक्ति की हथेली पर बहुत सारी रेखाएं (Palm Lines) एक दूसरे को काटती हुई होती है. कई लोगों की हथेली पर एक दूसरे को काटती हुई रेखाओं हैशटैग (#) का निशान बनाती है. चाइनीज हस्तरेखा (Hast Rekha) के अनुसार इस निशान को बहुत ही शुभ (Lucky Sign On Palm) माना जाता है. हथेली पर ऐसा निशान होना भाग्यशाली माना जाता है. हालांकि हथेली पर अलग-अलग जगह इस निशान से अलग-अलग लकी साइन मिलते हैं. तो चलिए हथेली पर हैशटैग (#) के निशान के बारे में से जानते हैं.
हथेली पर हैशटैग (#) का निशान देता है ये प्रतीक (Hashtag Sign On Hand)
हृदय रेखा
व्यक्ति की हृदय रेखा पर हैशटैग (#) का निशान शुभ संकेत देता है. यह लोग करियर में खूब तरक्की करते है और इनकी लीडरशिप क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी होती है.
हृदय रेखा और भाग्य रेखा के बीच
हथेली पर हैशटैग (#) का निशान हृदय रेखा और भाग्य रेखा के बीच हो तो कारोबार में व्यक्ति हमेशा सफल होता है. वह कारोबार और व्यापार में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है.
यह भी पढ़ें - Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में इस दिन विराजमान होंगे प्रभु श्रीराम, हो गया तारीख का ऐलान
हथेली के पर्वत पर ये निशान देता है ऐसे संकेत
गुरु पर्वत यानि तर्जनी अंगुली के नीचे हैशटैग (#) का निशान होने से व्यक्ति को जीवन में रुपए-पैसों की दिक्कत नहीं होती है. बुध पर्वत यानि कनिष्ठ अंगुली के नीचे के हिस्से में यह निशान मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में ऊंचा होने के संकेत देता है. शनि पर्वत पर हैशटैग (#) का निशान हो तो व्यक्ति सरकारी अधिकारी बनता है.
अंगुलियों पर हैशटैग (#) के निशान का अर्थ
तर्जनी अंगुली
ऐसे लोगों की सरकारी संस्था में नौकरी करने की ज्यादा संभावना होती है. ऐसे लोग करियर के मामले में खूब तरक्की करते हैं.
मध्यमा अंगुली
मध्यमा अंगुली पर हैशटैग (#) के निशान धन का संकेत देता है. ऐसे लोगों को करियर में खूब तरक्की मिलती है.
अनामिका अंगुली
अनामिका अंगुली पर हैशटैग (#) के निशान होने पर लोग बहुत ही संतुष्ट रहते हैं. ऐसे लोगों पर भले ही धन की कमी हो लेकिन यह जीवन में खुश रहते हैं. इनकी किस्मत हमेशा इनता साथ देती है.
कनिष्ठ अंगुली
हाथ की सबसे छोटी अंगुली पर हैशटैग (#) का निशान बहुत ही कम लोगों के हाथ में होता है. ऐसा कहा जाता है कि जिनकी कनिष्ठ अंगुली पर हैशटैग (#) के निशान हो वह पेशेवर जीवन में तरक्की के साथ खूब पैसा कमाते हैं.
यह भी पढ़ें - Ram Navami 2023 date: कब मनेगी रामनवमी, शुभ संयोग में पूजा से मिलेगा लाभ, जान लें पूजा की सही विधि और मुहूर्त
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.