Palmistry: हाथ में इस एक रेखा के होने से बन सकते हैं धनवान, करियर में सफलता और मिलता है खूब पैसा

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jul 18, 2023, 09:53 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Palmistry: हाथ में कई रेखाओं का होना बहुत ही शुभ होता है. इनके होने पर आपको अमीर होने से कोई भी नहीं रोक सकता है.

डीएनए हिंदीः हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में हथेली में मौजूद रेखाओं (Palm Line) से व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हस्तरेखा (Palm Line) व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में बताती हैं. हाथों में इन रेखाओं (Palmistry) से विवाह, करियर, धन और व्यक्ति की सेहत के बारे में जान सकते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि हाथ में मौजूद कौन सी रेखा (Palm Line) किस बारे में जानकारी देती है. यह रेखाएं कहां (Palm Line Reading) स्थित होती हैं. हाथ में कई रेखाओं (Palmistry) का होना बहुत ही शुभ होता है. इनके होने (Palm Line) पर आपको अमीर होने से कोई भी नहीं रोक सकता है.

इस रेखा से बनते हैं धन योग
व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बताने के लिए हथेली पर कोई अलग से रेखा नहीं होती है. बृहस्पति पर्वत पर सीधी रेखा हो या फिर सूर्य पर्वत पर सीधी रेखा हो. हथेली पर त्रिभुज बन रहा हो तो व्यक्ति जीवन में धनवान होता है. रेखाओं के साथ ही हाथ अगर बिल्कुल साफ और गुलाबी हो तो भी व्यक्ति धनवान होता है. जिनके हथेली का रंग हल्का होता है उन्हें जीवन में तंगी का सामना करना पड़ता है.

Vastu Tips: फट गया है लंकी पर्स और नहीं चाहते हैं फेंकना तो कर लें ये खास उपाय, पैसों से भरी रहेगी जेब

करियर में सफलता
हाथ में शनि पर्वत मध्यमा अंगुली के ठीक नीचे होता है. शनि पर्वत पर ऊपर की ओर उठने वाली रेखाएं व्यक्ति के करियर और रोजगार के बारे में जानकारी देती हैं. यह रेखा अच्छी हो तो व्यक्ति को करियर में सफलता मिलती है और वित्तीय स्थिरता बनी रहती है वहीं इस लाइन के हल्के होने पर जातक को करियर में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

सेहत की रेखा
हथेली पर मौजूद जीवन रेखा से स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. हाथ में जीवन रेखा सही से नहीं बनती है तो व्यक्ति को जीवन में कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. हथेली में छोटी अगुंली पर स्थित बुध पर्वत से होकर मणिबंध की तरफ जाती है. इस रेखा के सीधे होने पर व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.