Hand Astrology: रेखाएं ही नहीं, हाथों की बनावट भी खोलती है कई राज, ऐसे जानें कि कौन बनेगा क्रिमनल और किसे मिलेगा बिजनेसमैन का ताज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 24, 2023, 10:09 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Palmistry According Hand Types: हाथों की बनावट और आकार से भी व्यक्ति और उसके भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार, हाथों की रेखाओं और चिह्नों के जरिए हम व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. हाथों से व्यक्ति के जीवन और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथों की बनावट (Palmistry) और आकार से भी व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही 7 प्रकार के हाथों (Hand Types According To Palmistry) के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को जान सकते हैं. 

1. प्रारंभिक और अविकसित हाथ
ऐसे लोगों का हाथ बहुत ही कम विकसित होता है. यह देखने में मोटे, भद्दे और भारी होते हैं. जिन लोगों के ऐसे हाथ होते हैं उन्हें जल्दी गुस्सा आता है और इनकी छोटी सोच होती है. अविकसित हाथ वालों का दिमाग कम विकसित होता है और यह अपराधी प्रवृत्ति के होते हैं. 

2. चौरस या वर्गाकार हाथ
जिनके हाथ की बनावट चौरस होती है वह बहुत ही बुद्धिजीवी होते हैं. ऐसे लोगों के हाथ की हथेली और उंगलियों का सिरा वर्गाकार यानी चौकोर की तरह होता है. वर्गाकार हाथ वाले लोग धन की बजाय मान-सम्मान और इज्जत को अधिक महत्व देते हैं. इस प्रकार के हाथ वाले लोग कलाकार, साहित्यकार और मनोवैज्ञानिक हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Mysterious Temple: इस मंदिर में आंख-मुंह पर पट्टी बांधकर होती है पूजा, रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान

3. चमचाकार बनावट वाले हाथ
चमचाकार बनावट वाले हाथ को कर्मठ भी कहते हैं. इन्हें चमचाकार इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनकी बनावट कलाई के ऊपर जोड़ों के पास चौड़ी होती है. ऐसे हाथ की बनावट वाले लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा सजग रहते हैं. यह लोग खोजकर्ता, मैकेनिक, इंजीनियर व समाज सुधारक हो सकते हैं. 

4. गांठकार हाथ 
गांठकार हाथ को दार्शनिक हाथ भी कहा जाता है. यह लोग पैसों की बजाय बुद्धि पर अधिक महत्व देते हैं. यह बुद्धिजीवी, चिंतक और संतोषी होते हैं और किसी भी बात को सोच विचार करने के बाद ही स्वीकार करते हैं. यह जल्दी से किसी पर विश्वास नहीं करते हैं. 

5. नुकीला या कलात्मक हाथ
ऐसे हाथ नॉर्मल आकार के होते हैं. इनकी हथेली थोड़ी लंबी होती है और उंगलियां जड़ के पास भरी-भरी होती है. नाखूनों की तरफ उंगलियां नुकीली होती है. ऐसे लोगों में परिश्रम की कमी होती है. हालांकि यह सुख-शांती और खुशमिजाज में रहने वाले होते हैं. 

यह भी पढ़ें - Achala Saptami-Surya Jayanti : इस दिन रखा जाएगा अचला सप्तमी का व्रत, जानें सूर्य जयंती का शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

6. आदर्श हाथ
आदर्श हाथ सबसे सुंदर प्रकार का हाथ होता है. ऐसे हाथ की बनावट लंबी और संकरी होती है और उंगलियां पतली और नाखुन बादाम के आकार जैसे होते हैं. इस प्रकार के हाथ वाले लोग कठीन परिश्रम से बचते हैं और यह हमेशा सपनों की दुनिया में ही जीते रहते हैं.

7. कौणिक हाथ
कौणिक या मिश्रित हाथ वाले लोगों के विचार अक्सर बदलते रहते हैं इसलिए यह हर परिस्थिति में ढल जाते हैं. कौणिक हाथ वाले लोगों की मस्तिष्क रेखा बलवान होने पर यह किसी भी काम को आसानी से करने समर्थ होते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Palmistry palmistry tips Palmistry According Hand Types Dharma Aastha