डीएनए हिंदी: हथेली पर मौजूद रेखाएं (Palmistry) व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताती हैं. हस्तरेखाओं (Palmistry) से व्यक्ति को कई संकेत मिलते हैं. यह रेखाएं (Palmistry) व्यक्ति के भविष्य के बारे में शुभ-अशुभ के संकेत भी देती है. हथेली पर मौजूद कई रेखाएं और निशान ऐसे होते है जिनसे व्यक्ति के जीवन में राजयोग (Rajyog) के संकेत मिलते हैं. ऐसे व्यक्ति का जीवन बहुत ही सुखमय और अच्छा होता है. हस्तरेखा (Hast Rekha) में राजयोग (Rajyog) होने से व्यक्ति राजा की तरह जीवन जीता है. तो चलिए हथेली पर मौजूद उन रेखाओं (Hast Rekha) और चिन्हों के बारे में जानते हैं जो व्यक्ति के जीवन में राजयोग (Rajyog) होने के संकेत देती हैं.
हथेली पर ये रेखाएं और चिन्ह देते हैं राजयोग के संकेत (Rajyog Signs On Palm According Palmistry)
- हथेली की बीच में बाण, तोरण झंडे और शंख का निशान होना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा व्यक्ति जीवन में उपलब्धियां हासिल करता है. इन लोगों को कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.
यह भी पढ़ें - Budhwar Upay: कर्ज मुक्ति के लिए बुधवार को करें ये काम, आर्थिक तंगी से मिलेगी छुटकारा
- अंगूठे पर सरोवर या मछली का निशान होना भी राजयोग के संकेत देता है. ऐसा व्यक्ति बड़े ही ठाठ से अपना जीवन व्यतीत करता है. व्यक्ति का कारोबार विदेश में फैलता है और खूब लाभ होता है.
- मणिबंध रेखा अनामिका अंगुली से होती हुई शनि पर्वत तक जाए और यह बीच में कटी न हो तो शनिदेव की कृपा से व्यक्ति का जीवन अच्छा होता है. ये लोग हमेशा ऊंचे पदों पर काम करते हैं.
- हृदय रेखा के शुरूआत में त्रिशुल का निशान होना भी शुभ होता है. यह व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य और प्रतिष्ठा को बढ़ाता है. इन रेखाओं के होने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर