Panchak July 2023: आज दोपहर से हो रही है पंचक की शुरुआत, सावन के पहले सोमवार पर होगा पंचक का साया, जानें कैसे करें पूजा

Aman Maheshwari | Updated:Jul 06, 2023, 06:45 AM IST

Panchak July 2023

Panchak July 2023: ऐसी मान्यता है कि पंचक के नियमों को न मानने पर भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म में प्रत्येक माह में पांच दिन ऐसे होते हैं जिन दिनों शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है. इन दिनों शुभ कार्य, हवन, यज्ञ, पूजा आदि करने पर विचार किया जाता है. पांच दिनों की इस अवधि को पंचक (Panchak July 2023) कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि पंचक के नियमों (Panchak Ke Niyam) को न मानने पर भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जुलाई महीने में पंचक (Panchak July 2023) की शुरुआत होने वाली है. सावन का पहला सोमवार भी पंचक (Panchak Kab Hai) में होगा. ऐसे में इस दौरान कई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. तो चलिए आपको पंचक की तारीख (July Panchak Dates) और इस दौरान ध्यान रखने वाली बातों के बारे में बताते हैं.

जुलाई पंचक 2023 तारीख (Panchak July 2023 Date)
जुलाई में पंचक की शुरुआत 6 जुलाई 2023 को हो रही है. पंचक आज दोपहर 01 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रहा है जिसका समापन 10 जुलाई को सोमवार शाम 6 बजकर 59 मिनट पर हो रहा है. इस प्रकार जुलाई में सावन के पहले सोमवार पर पंचक का साया रहेगा. सावन के पहले सोमवार के साथ ही गजानन संकष्टी चतुर्थी और कालाष्टमी व्रत पर भी पंचक का साया होगा. तो चलिए जानते हैं कि पंचक के दौरान क्या करना चाहिए.

सावन में शिवलिंग पर हर दिन बेल पत्र चढ़ाने से होती है ये कृपा, भगवान शिव हाे जाएंगे प्रसन्न

पंचक काल में शिव पूजा (Panchak July 2023 Puja Niyam)
शास्त्रों के अनुसार, पंचक काल को शुभ कार्य के लिए अशुभ माना जाता है. लेकिन शिव जी और भगवान गणेश की पूजा में पंचक मान्य नहीं होता है. ऐसे में आप बिना किसी परहेज और झिझक के सावन सोमवार और गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत कर सकते हैं.

पंचक में न करें ये काम (Panchak July 2023 Rules)
- पंचक काल में शादी, मुंडन या नामकरण संस्कार नहीं करने चाहिए. यह समय शुभ मांगलिक कार्य के लिए अशुभ माना जाता है.
- पंचक में घर की छत डालना भी अशुभ माना जाता है. इस दौरान घर का काम चल रहा हो तो छत पंचक में न डालें.
- पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इन नियमों को न मानने पर  भविष्य में नुकसान होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

July Panchak 2023 Panchak 2023 Panchak 2023 Date And Time