Premanand Ji Maharaj की नाराजगी पर Pradeep Mishra ने दी सफाई, राधा रानी पर दिया था ये बयान

Written By Abhay Sharma | Updated: Jun 14, 2024, 04:35 PM IST

प्रेमानंद जी महाराज और पंडित प्रदीप मिश्रा 

राधा रानी को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर प्रेमानंद जी महाराज की तीखी टिप्पणी के बाद अब कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने जवाब दिया है...

Radha Rani Controversy Pandit Pradeep Mishra: हाल ही में संत प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर भड़क गए थे. दरअसल, प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी को लेकर एक बयान दिया, जिसपर प्रेमानंद जी महाराज ने आपत्ति जातई और काफी तल्ख लहजे में उन्होंने इसका जवाब भी दिया. बयान के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा को अन्य लोगों से भी लगातार विरोध झेलना पड़ रहा है. 

ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज की तीखी टिप्पणी के बाद अब कथा वाचक पंडित प्रदीप (Pandit Pradeep Mishra) मिश्रा ने जवाब दिया है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और प्रेमानंद जी महाराज कथा वाचक (Pandit Pradeep Mishra Viral Video) पंडित प्रदीप मिश्रा पर क्यों भड़क गए.

पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर क्या दिया था बयान?

दरअसल, वायरल वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थी और श्रीकृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राधा जी के पति का नाम अनय घोष है और उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था. इसके अलावा पंडित मिश्रा ने कहा कि बरसाना नहीं रावल गांव की रहने वाली थीं. 

प्रेमानंद जी महाराज हुए नाराज

पंडित मिश्रा के इस बयान पर प्रेमानंद जी महाराज नाराज हो गए और उन्होंने नाम न लेते हुए कहा कि तुम किस राधा की बात करते हो. अभी तुम राधा रानी को जानते कहां हो, अगर तुम जान जाओगे तो आंसुओं से वार्ता होगी. प्रेमानंद जी महाराज ने तल्ख लहजे में कहा कभी बरसाना गए हो, कभी देखे हो? प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि श्रीजी के बारे में ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

पंडित प्रदीप मिश्रा ने क्या दिया जवाब

अब कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने इसपर जवाब दिया है कि ये वीडियो काटकर चलाई गई है और यह वीडियो 14 साल पहले की है. उन्होंने आगे कहा कि आपने पूरी वीडियो सुनी ही नहीं, 14 वर्ष पहले यह कथा हमने कमलापुर में कही थी. अगर आप कमलापुर की कथा पूरी निकालकर सुनें उसमें हमने राधा जी के विवाह का वर्णन भगवान श्री कृष्ण के साथ भी किया है.

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा मैं अपने तथ्यों पर अभी भी अडिग हूं और मैं प्रमाण देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा की प्रेमानंद महाराज बहुत सरल हैं और उन्हें ये वीडियो दिखाने वाले ने भड़काया होगा. अगर मुझसे गलती हुई है तो मैं आपके चरणों को दंडवत करता हूं.
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.