Papamochini Ekadashi 2024: पापमोचिनी एकादशी पर गलती से भी न करें ये 5 काम, समस्या और दरिद्रता से भर जाएगा जीवन

Written By नितिन शर्मा | Updated: Apr 05, 2024, 09:59 AM IST

पापमोचिनी एकादशी का सभी एकादशी में विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना और व्रत करने मात्र से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं. भगवान की कृपा प्राप्त होती है. वहीं इस दिन गलती से भी ये 5 काम करने पर दोष लगता है.

Papamochini Ekadashi Vrat Or Niyam: हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है. हर माह दो एकादशी व्रत आते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना और व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप और दोष खत्म हो जाते हैं. हर एकादशी का अलग महत्व होता है. इसमें पापमोचिनी एकादशी भी एक है. इस बार पापमोचिनी एकादशी 5 अप्रैल को होगी. इस दिन व्रत करने मात्र से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं. वहीं इस दिन भूलकर भी ये 5 काम नहीं करने चाहिए. इससे भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं. इसका भुगतान व्यक्ति को करना पड़ता है. इसकी वजह से ही जीवन में समस्याओं को साथ ही दरिद्रता छा जाती है. आर्थिक तंगी से लेकर घर में नकारात्मकता और बीमारियों का वास हो जाता है. 

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, पापमोचिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना जरूर करें, वहीं इस दिन अगर आप पूजा या व्रत नहीं भी कर पाते हैं तो भगवान नाम ही लें ले, लेकिन भूलकर भी ये 5 काम नहीं करने चाहिए. 

पापमोचिनी एकादशी पर भूलकन भी न करें ये काम


नवरात्रि के नौ दिनों भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना बन जाएंगे पाप के भागीदार


तुलसी की पत्तियां

तुलसी के पौधा भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. इसमें मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. इसीलिए ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी का पौधा जरूर होता है. इसकी पूजा अर्चना की जाती है. भगवान विष्णु को भोग में तुलसी के पत्तियां भी दी जाती है, लेकिन पापमोचिनी एकादशी पर तुलसी के पौधे को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए. इस दिन तुलसी की पत्तियां तोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है. जीवन में तंगहाली आ सकती है. 

चावल का सेवन

पापमोचिनी एकादशी पर चावल का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. शास्त्रों की मानें तो चावल का सेवन करेन से दोष लगता है. 

काले वस्त्र न करें धारण

पापमोचिनी एकादशी पर भूलकर भी काले वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. इससे भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं. इसलिए पापमोचिनी एकादशी पर काले रंग के कपड़े न पहने. इसकी जगह पर पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. 

किसी का दिल न दुखाएं

पापमोचिनी एकादशी पर किसी भी मुनष्य से लेकर जीव को परेशान न करें. वाद विवाद से लेकर किसी भी परेशान करने से बचें. किसी भी व्यक्ति का दिल दुखाने से पाप लगता है. वहीं भगवान भी नाराज होते हैं. 

भूलकर भी न करें मास मदिरा का सेवन

पापमोचिनी एकादशी पर मास मदिरा से लेकर तामसिक भोजना नहीं करना चाहिए. इससे भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं. भगवान की कृपा प्राप्त नहीं होती और दोष प्रकट होता है, जिसके चलते व्यक्ति का जीवन दुखों से भर जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.