Parivartini Ekadashi 2023: 25 या 26 कब है परिवर्तिनी एकादशी, इस बार बन रहे 3 दुर्लभ संयोग, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

नितिन शर्मा | Updated:Sep 23, 2023, 10:05 AM IST

एकादशी पर भगवान विष्ण जी की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु का जप और व्रत रखने से पुण्य की प्राप्त होता है. मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में धन धान्य की वर्षा होती है. रोग, दोष और कर्ज से जल्द ही मुक्ति मिल जाती है.  

डीएनए हिंदी: (Privartini Ekadashi 2023 Date And Time) शास्त्रों में एकादशी का बड़ा महत्व बताया गया है. साल में 24 एकादशी आती हैं. इस बार भाद्रपद की परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 25 सितंबर 2023 को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु जी नींद में करवट बदलेंगे. इस एकादशी को डोल ग्यारस, जलझूलनी और पद्मा एकादशी भी कहते हैं. इस दिन भगवान श्री कृष्ण और माता लक्ष्मी की पूजा, उपासना और व्रत करने से जीवन के हर पाप नष्ट हो जाते हैं. विष्णु भगवान की कृपा के साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. घर में धन धान्य की कमी नहीं होती. 

Radha Ashtami 2023: आज है राधा अष्टमी, जानें राधे रानी की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, योग और महत्व

25 सितंबर को मनाई जाएगी एकादशी

इस साल परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखने को लेकर 25 और 26 सितंबर 2023 की दो तारीखों में असमंजस की स्थिति बन रही है. ऐसे में 25 सितंबर को एकादशी का व्रत रखना अति शुभ है. इसकी वजह भाद्रपद शुक्ल पक्ष की परिवर्तिनी एकादशी तिथि 25 सितंबर की सुबह 7 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी. इसका समापन अगले दिन 26 सितंबर 2023 की सुबह 5 बजे हो जाएगा. 

परिवर्तिनी एकादशी पर बन रहे शुभ संयोग

25 सितंबर 2023 को आने वाली परिवर्तिनी एकादशी पर बहुत ही दुर्लभ संगयो बन रहे हैं. इसमें दिन का महत्व दोगुना हो जाता है. इन योग में भगवान विष्णु जी की पूजा करने और व्रत रखने से व्यक्ति को कई गुणा लाभ मिलता है. इस एकादशी पर उत्तराषाढ़ा, श्रवण नक्षण बन रहा है. यह दोनों ही नक्षत्र शुभ माने जाते हैं. इन नक्षत्र में किए गए सभी कार्य बेहद फलदायक और शुभ होते हैं. साथ ही एकादशी पर रवि योग, सुकर्मा योग और सर्वार्थ योग बन रहा हैं. यह तीनों ही योग एक साथ होना बहुत ही दुर्लभ है. यही वजह है कि इस बार की एकादशी और भी विशेष है. 

Mumbai Lalbaugcha Raja: दो दिन में करोड़ के पार पहुंचा लालबाग के राजा का चढ़ावा, रकम सुन हो जाएंगे हैरान

कब कौन सा रहेगा योग 

एकादशी पर शुभ योग के समय इस प्रकार हैं. इनमें 25 सितंबर 2023 को सुकर्मा योग - दोपहर 03 बजकर 23 मिनट से 26 सितंबर 2023 सुबह 11 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग 25 सितंबर की सुबह 11 बजकर 55 मिनट से अगले दिन 26 सितंबर को सुबह 6 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. वहीं रवि योग 25 सितंर की सुबह 6 बजकर 11 किमनट से सुबह 11 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. इन योग में किए गये. सभी कार्य सफल होंगे. भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा. 

यह है पूजा का शुभ मुहूर्त

परिवर्तिनी एकादशी पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 12 मिनट से डेढ़ घंटे बाद यानी 10 बजकर 42 मिनट तकि रहेगा. वहीं परिवर्तिनी एकादशी व्रत पारण का समय 25 सितंबर की दोपहर 1 बजकर 25 मिनट से 26 सितंर को दोपहर 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. वहीं राहुकाल का समय सुबह 7 बजकर 41 मिनट से सुबह 9 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. इस दिन सच्चे मन से भगवान विष्णु जी का पूजन और व्रत करने से सभी कष्टों निवारण होने के साथ ही पुण्य की प्राप्ती होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Parivartini Ekadashi kab hai Parivartini Ekadashi 2023 Parivartini Ekadashi date and puja vidhi