Parshuram Jayanti 2024: भगवान विष्णु के छठें अवतार परशुराम जी की जयंती 10 मई को मनाई जा रही है. हिंदू कैलेडर के अनुसार, परशुराम जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. परशुराम जयंती के दिन आप अपने प्रियजनों को यहां से शुभकामना संदेश (Parshuram Jayanti 2024 Wishes) भेज सकते हैं. यहां पर परशुराम जयंती के बधाई (Happy Parshuram Jayanti 2024) संदेश दिए गए हैं.
परशुराम जयंती विशेज मैसेज
शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी
यही पाठ सिखा गए हैं हमें योगी
जय श्री परशुराम
Happy Parshuram Jayanti 2024
गुरु है वो करण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे
बने जल भी अमृत उनके चरण के
Happy Parshuram Jayanti 2024
अंगारे नहीं फौलाद है हम
परशुराम की औलाद है हम
ब्राह्मण वंश के हम चीते हैं
जो खुद के जिगर पर जीते हैं
Happy Parshuram Jayanti 2024
परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
Happy Parshuram Jayanti 2024
अक्षय तृतीया के साथ मनाई जाएगी परशुराम जयंती, जानें तारीख, महत्व और शुभ मुहूर्त
अंगारे नहीं फौलाद है हम
परशुराम की औलाद है हम
ब्राह्मण वंश के हम चीते हैं
जो खुद के जिगर पर जीते हैं
Happy Parshuram Jayanti 2024
शांत है तो श्रीराम है,
उग्र हो गए तो परशुराम है,
Happy Parshuram Jayanti 2024
शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान,
बनाते है इंसान को बलवान,
धर्म की रक्षा हमेशा करना,
यही सिखा गए भगवान परशुराम
Happy Parshuram Jayanti 2024
परशुराम चाप शर कर में राजे
ब्रह्मसूत्र गल माल विराजे
मंगलमय शुभ छबि ललाम की
आरती की श्री परशु राम की
Happy Parshuram Jayanti 2024
परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
Happy Parshuram Jayanti 2024
सीधे है तो राम, पलट गए तो परशुराम
जोर से बोलो जय श्री परशुराम
Happy Parshuram Jayanti 2024
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर