Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में किस तिथि पर किसका करें पिंडदान, ये है पितरों को तर्पण देने के नियम

ऋतु सिंह | Updated:Sep 27, 2023, 01:28 PM IST

Shraddha Paksha 2023

Pitru Paksha Shradh List: पितृ पक्ष कल यानी शनिवार 29 सितंबर से शरू हो रहा है. शास्त्रों में किस तिथि पर किन पितरों के श्राद्ध का विधान है, जान लें.

डीएनए हिंदीः पितृपक्ष में पूर्वजों की मृत्यु की तिथि के अनुसार ही पिंडदान और तर्पण देने का नियम है. अगर पूर्वजों की मृत्यु का पता न हो तो उसके लिए एक खास दिन निर्धारित होता है. यानी साल किसी भी महीने की जिस तिथि पर पितरों की मृत्यु हुई होती है उसी तिथि पर पितृ पक्ष के दोरान पिंडदान किया जाता है. इसके अलावा कुछ खास तिथियों पर खास पितरों का श्राद्ध किया जाता है.

माता-पिता से लेकर साधु-सन्यासी या अकाल मृत्यु वालों के लिए अलग-अलग दिन पिंडदान और तर्पण के लिए तय है और उसी दिन पितरों का पिंडदान करना होता है. तो चलिए जानें किस दिन किसके पिंडदान और तर्पण किया जाता है. ध्यान रहे की पितृ पक्ष में दोपहर (12:30 से 01:00) तक श्राद्ध कर लेना चाहिए.

श्राद्ध कर्म 2023 के शुभ मुहूर्त-

भाद्रपद पूर्णिमा श्राद्ध जैसे कि पितृ पक्ष श्राद्ध, पार्वण श्राद्ध होते हैं. इन श्राद्धों को सं कुतुप, रौहिण आदि मुहूर्त शुभ मुहूर्त माने गये हैं. अपराह्न काल समाप्त होने तक श्रा अनुष्ठान संपन्न कर लेने चाहिये . श्राद्ध के अंत में तर्पण किया जाता है. अवधि - 00 घंटे 48 मिनट्स रौहिण मूहूर्त - 12:35 पी एम से 01:23 पी एम कुतुप मूहूर्त - 11:47 ए एम से 12:35 पी एम अवधि - 00 घंटे 48 मिनट्स अपराह्न काल - 01:23 पी एम से 03:46 पी एम अवधि - 02 घंटे 23 मिनट्स

प्रतिपदा तिथि कब से कब तक है:

प्रतिपदा तिथि 29 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से प्रारंभ होगी और 30 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में प्रतिपदा तिथि 29 सितंबर को मनाई जाएगी.

पितृ पक्ष की तिथियां (Pitru Paksha 2023 Dates)

किस तिथि में किन पितरों का श्राद्ध करना चाहिए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Shraddha Paksha 2023 Shraddha Date Pitru Puja