Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में ये सपने देते हैं पितरों की प्रसन्नता और नाराजगी का संकेत, खुद जान लेंगे आप

Written By नितिन शर्मा | Updated: Sep 28, 2024, 10:47 AM IST

पितृपक्ष में सपनों में इस हाल में दिखने वाले पितरा आपको न सिर्फ अपनी खुशी और दुखी होने का संकेत देते हैं. इससे पितरों की कृपा और दोष का भी आभास किया जा सकता है. 

हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बड़ा महत्व है. यह साल में सिर्फ एक बाद 15 दिनों के लिए आते हैं. मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितर पूर्वज परलोक से धरती पर आते हैं. वह अपने परिवार के पास पहुंचते हैं. वहीं ​इस दौरान श्राद्ध और तर्पण करने से पितृदोष से मुक्ति मिल जाती है. पितरों आशीर्वाद मिलता है और जीवन सुख और खुशहाली आती है. पितृदोष से लेकर पितरों की खुशी का पता अक्सर सपनों में मिलने वाले संकेतों से लगाया जा सकता है. अक्सर आपको पितर सपनों में भी दिखाई देते हैं. पितृपक्ष में पितरों का दिखना बेहद सुखदायक होता है. इनका दिखना खुशी और दुख का संकेत देता है. आइए जानते हैं सपनों में कैसे पितरों का दिखना बताता है कि वे खुश हैं या दुखी हैं. 

सपने में पितरों का आशीर्वाद देते ​दिखना 

अगर सपने में आपको अपने पूर्वज पितर आशीर्वाद देते दिख रहे हैं तो यह सपना बेहद शुभ होता है. माना जाता है पितरों का आशीर्वाद व्यक्ति के लिए कवच का काम करता है. पितरों का सपने में आशीर्वाद देते दिखना का अर्थ है कि पितरा आप से प्रसन्न हैं. उनका आशीर्वाद आपके साथ है. आप जो भी कार्य करने जा रहे हैं. उसमें सफलता मिलना तय है. साथ ही यह कमाई में बढ़ोतरी का संकेत देते हैं. 

सपने में पूर्वजों शांत दिखना

अगर सपने आपको पूर्वज शांत बैठे दिखाई देते हैं तो यह सपना भी शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना बताता है कि आपके पितर आप से तृप्त हैं. वह आपको आशीर्वाद दे रहे है. साथ ही जल्द आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकता है. घर में नई संतान का आगमन भी हो सकता है. 

पितरों का सपने में हंसते दिखना

सपने में पितरों का हंसेत हुए प्रसन्न दिखना भी शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने का अर्थ है कि आपके पितर पूर्वज आपकी सेवन और श्राद्ध से प्रसन्न हैं. उनकी कृपा आपको प्राप्त है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.