Shami Plant: विवाह की बाधाओं को दूर करता है शमी का पौधा, घर में लगाते ही होगी चट मंगनी पट ब्याह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 25, 2023, 12:28 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Shami Plant: शमी का पौधा सही दिशा में लगाने से कई लाभ होते हैं. शमी का पौधा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय माना जाता है.

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधों का धार्मिक महत्व होता है. कई पेड़-पौधे घर में लगाने से हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी का पौधा (Shami Plant) भी सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण होता है. इस पौधे को शनि दोष दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है. हालांकि शमी का पौधा (Shami Plant) सही दिशा में लगाने से कई लाभ होते हैं. शमी का पौधा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय माना जाता है. शमी का पौधा विवाह में आ रही बाधाओं (Shami Plant Benefits) को भी दूर करता है. आज हम आपको शमी के पौधे के धार्मिक महत्व और फायदे (Shami Plant Benefits) के बारे में बताएंगे.

शमी का पौधा घर में लगाने के लाभ (Shami Planting Benefits)
- शमी का पौधा घर में लगाने से बरकत बनी रहती है. ऐसी मान्यताएं है कि घर में शमी लगाने और नियमानुसार पूजा करने से व्यक्ति का कभी भी पैसों की दिक्क्त नहीं होती है.
- शमी के पौधे की शनिवार के दिन अराधना करने से शनि दोष और शनि की साढ़े साती से भी मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri Kanya Pujan: नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, छोटी सी गलती से रूठ सकती हैं देवी मां

- शमी का पौधा भगवान शिव को प्रिय होता है ऐसे में इसे घर में लगाने पर भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है.
- शमी के पौधे से वास्तु दोष भी दूर होते हैं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- शमी के पौधा घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं. घर के किसी भी सदस्य की शादी में देरी होने पर घर में शमी का पौधा लगाना चाहिए. ऐसा करने से विवाह के रास्ते में आने वाली रूकावटे दूर हो जाती हैं.
- जिसके विवाह में देरी हो रही है वह यदि खुद अपने हाथ से शमी का पौधा लगाएं और इसकी नियमित पूजा करे. तो जल्द ही शादी के योग बनते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shami Plant Benefits Shami Plant Shami Plant Significance Early Marriage Remedies