Pracheen Hanuman Mandir: दिल्ली में है हनुमान जी का ऐसा मंदिर, जहां हर मुराद होती है पूरी

Aman Maheshwari | Updated:Oct 04, 2023, 03:17 PM IST

Pracheen Hanuman Mandir, Connaught Place

Pracheen Hanuman Mandir: कनॉट प्लेस के इस प्राचीन हनुमान मंदिर का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है.

डीएनए हिंदीः दिल्ली के कनॉट प्लेस मे बजरंगबली का प्राचीन हनुमान मंदिर है. इस प्राचीन हनुमान मंदिर (Pracheen Hanuman Mandir, Connaught Place) की बहुत ही अधिक मान्यता है. यहां पर मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तों की खूब भीड़ लगती है. मान्यता है कि इस मंदिर (Pracheen Hanuman Mandir) में दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह मंदिर देश-विदेश में भी बहुत ही फेमस है. बता दें कि, प्राचीन हनुमान मंदिर (Pracheen Hanuman Mandir) का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है. आइये बताते हैं कि इस मंदिर का नाम गिनीज बुक में क्यों दर्ज किया गया है.

गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है मंदिर का नाम (Pracheen Hanuman Mandir, Connaught Place)
मंदिर का नाम मंत्र उच्चारण की वजह से गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है. यहां पर 24 घंटे मंत्रों का उच्चारण चलता रहता है. बता दें कि, प्राचीन हनुमान मंंदिर में मंत्र उच्चारण का सिलसिला 1 अगस्त 1964 से चल रहा है. मंदिर में हमेशा ही "श्रीराम जय राम, जय जय राम" का जाप चलता रहता है.

कुत्तों के भौंकने से लेकर पूंछ हिलाने तक, जान लें शुभ और अशुभ संकेत 

जानें क्या है मंदिर का इतिहास
कनॉट प्लेस के इस प्राचीन हनुमान मंदिर की स्थापना पांडवों ने की थी. दिल्ली का प्राचीन नाम इंद्रप्रस्थ है उस समय पांडवों दिल्ली शहर को यमुना के किनारे बसाया था और इस मंदिर की स्थापना की थी. यहीं वजह है कि इस मंदिर की बहुत ही अधिक मान्यता है. पांडवों ने दिल्ली में पांच मंदिरों की स्थापना की थी यह मंदिर उन्हीं मंदिरों में से एक है.

कैसे पहुंचे प्राचीन हनुमान मंदिर
हनुमान जी का यह चमत्कारी मंदिर कनॉट प्लेस के बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर स्थित है. यहां पर दिल्ली ही नहीं बल्कि दूर-दूर से भी लोग आते हैं. दिल्ली के इस मंदिर में आप मेट्रो से पहुंच सकते हैं. इसके लिए आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन जाना पड़ेगा. वहां से थोड़ी ही दूरी पर प्राचीन हनुमान मंदिर मौजूद है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pracheen Hanuman Mandir Connaught Place Hanuman Mandir Hanuman Mandir Hindi Mandir