Prediction of 2024: जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच हो सकती हैं ये घटनाएं, मचेगी खूब उथल-पुथल

Written By ऋतु सिंह | Updated: Dec 27, 2023, 01:51 PM IST

Events accidents happen January to December 2024

ज्योतिष गणना के अनुसार आने वाले वर्ष में कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटने वाली हैं. ये सभी घटनाएं विभिन्न ग्रहों और तारों की स्थिति के प्रभाव के कारण घटित हो सकती हैं. चलिये ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजुमदार से जानिए अगले 12 महीनों में क्या होने वाला है.

डीएनए हिंदीः जल्द ही नया साल 2024 शुरू होने वाला है. नया साल अच्छा होगा या बुरा ये ख्याल अब हर किसी के मन में है. 2024 में किस तरह की घटनाएं होंगी, यह पहले से जानने के लिए यह जानना जरूरी है कि अगले साल ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी. क्योंकि ग्रहों की स्थिति के अनुसार ही हमारे जीवन में अलग-अलग घटनाएं घटती हैं.

2024 में वृश्चिक जागेगा. इसका ग्रह स्वामी मंगल है. और मंगल युद्ध, हिंसा, रक्तपात और वीरता से जुड़ा है. आने वाले वर्ष में वृश्चिक राशि पर शनि की दृष्टि रहेगी. ऐसे में आने वाला साल कई मायनों में खास होने वाला है. देखिए जनवरी 2024 से दिसंबर तक 12 महीनों में क्या हो सकता है.

जनवरी 2024

जनवरी में 5 गुरूवार होंगे. दुनिया के कई देशों में आतंकी हमले और युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं. आर्थिक अस्थिरता एवं राजनीतिक अशांति बढ़ेगी

फरवरी 2024

फरवरी में पांच शुक्रवार और शनिवार होंगे. इससे युद्ध, भय और सत्ता के केंद्र में बदलाव हो सकता है. प्राकृतिक आपदाओं का खतरा है. लेकिन पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

मार्च 2024

मार्च में पांच रविवार और सोमवार होंगे. इससे कई देशों में युद्ध और अशांति फैल जाएगी. सरकार बदल सकती है.

अप्रैल 2024

अप्रैल में 5 शनिवार, मंगलवार और रविवार होंगे. इस माह में भारत पर शत्रुओं द्वारा आक्रमण हो सकता है.

मई 2024

मई में 5 बुधवार और गुरुवार होंगे. इस माह पश्चिम एशियाई देशों के बीच युद्धकालीन स्थिति बन सकती है.

जून 2024

जून में प्रत्येक में 5 शुक्रवार और शनिवार होंगे. इस महीने पूरी दुनिया में उथल-पुथल और खून-खराबा जारी रहेगा. खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ेंगी.

जुलाई 2024

जुलाई में 5 रविवार होंगे. इस महीने में दुनिया के किसी भी देश में भयानक युद्ध छिड़ सकता है.

अगस्त 2024

अगस्त माह में पांच सोमवार समसप्तक योग बनेंगे. इसके अलावा बकरीदशा में बुध, शुक्र और शनि रहेंगे. इन स्थितियों में प्राकृतिक आपदाएँ घटित हो सकती हैं.

सितंबर 2024

सितंबर में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

अक्टूबर 2024

अक्टूबर के महीने में दुनिया एक के बाद एक प्राकृतिक आपदाओं से तबाह हो सकती है.

नवंबर 2024

नवंबर में दुनिया के कई देशों में विभिन्न समस्याएं और विरोध बढ़ेगा. यहां तक ​​कि दंगे और विस्फोट जैसी भयानक चीजें भी हो सकती हैं.

दिसंबर 2024

दिसंबर में 5 शनिवार और 5 रविवार होंगे. परिणामस्वरूप महामारी और मृत्यु का खतरा ज्यादा हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.