राधा कालीकुंज के महंत एवं प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने सत्संग में अपने अनुयायियों को राधा नाम का महत्व समझाया है. महाराज ने कहा कि राधा के नाम के जाप में वह शक्ति है जो संसार की किसी शक्ति में नहीं है. यदि आप भवसागर से पार होना चाहते हैं तो राधाजी के नाम का स्मरण करते रहना चाहिए.
प्रेमानंद महाराज ने राधा रानी के भक्तों को बताया कि 108 बार राधा नाम का जाप करने से नरक से मुक्ति मिलती है. राधा का नाम जपने से कृष्ण का मार्ग मिलता है और सांसारिक मोह-माया से मुक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि राधानाम भवसागर से पार लगाने में मदद करता है और राधानाम का जाप जीवन की सभी कठिनाइयों को दूर करता है.
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि इसके साथ ही इस मंत्र 'कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने. प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम: का जाप करें. ये वो मंत्र है जिसके जाप से हर तरह के कष्ट से मुक्ति मिल सकती हैं.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ये एक मंत्र और राधाजी का नाम ही मोक्ष का मार्ग है. जो भी सच्चे मन से राधा रानी का नाम लेता है उसकी किस्मत बदल जाती है. राधाजी इतनी दयालु हैं कि वे अपने भक्त को कभी निराश नहीं देख सकतीं. कृष्णप्रिया जिस पर कृपा कर देती है, वह धन्य हो जाता है.
यदि आप उदास महसूस करते हैं और सब कुछ ख़त्म हो गया है, तो अपनी आँखें बंद करें और कृष्ण की छवि को याद करें. सारी निराशा दूर हो जाएगी. राधाजी इतनी दयालु हैं कि ठोकर लगने पर भक्त को बचा लेती हैं. यदि वह गिर गया हो तो उसे हाथ से उठाती है. जब भी आप राधा रानी को याद करें तो सब कुछ भूलकर केवल उनका नाम ही याद रखें. अपनी सारी चिंताएँ, दुःख और निराशाएँ उस पर डाल दो.
महाराज ने कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब तुम्हें राधा का नाम जपने का मन नहीं करेगा. राधा रानी सभी को अपने हृदय में धारण कर लेती हैं और अपने भक्तों को मोक्ष प्रदान करती हैं. राधा नाम का जाप करने से न केवल मन को शांति मिलती है. लेकिन जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति भी मिल जाती है.
प्रेमानंद महाराज के इस उपदेश ने राधा रानी के भक्तों को एक नई दृष्टि दी है और उन्हें जीवन की कठिनाइयों से उबरने का रास्ता दिखाया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.