डीएनए हिंदीः असल में जब राहु सही घर में सही ग्रहों के साथ होता है तो अच्छे प्रभाव भी देता है. साल 2023 में कुछ ग्रहों के साथ राहु का गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा.
दरअसल नए साल में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक राहु मेष राशि में और 30 अक्टूबर को मेष राशि से मीन राशि में गोचर करेगा और खास बात ये है कि राहु की ये चाल उलटी होगी.
ऐसे में अक्टूबर तक 4 राशियों पर राहु की खास कृपा रहेगी और इन राशियों को चौतरफा फायदा होगा. इन राशियों को अगले साल अचानक से लाभ मिलेगा.
28 नवंबर का मुहूर्त शादी के लिए बेहद शुभ, फिर भी इस दिन बेटियों का विवाह क्यों नहीं करते लोग?
मायावी ग्रहों की चाल को ऐसे समझें
राहु और केतु दो ऐसे ग्रह हैं जिनका नाम सुनते ही लोग कांपने लगते हैं लेकिन ये हमेशा ही अशुभ फल नहीं देते. ये दोनों ग्रह हमेशा वक्री यानी उल्टी चाल से चलते हैं और एक राशि से दूसरी राशि में में गोचर में इन्हें करीब 18 महीने का समय लगता है. इन दोनों ग्रहों को मायावी ग्रह भी कहा जाता है. 12 अप्रैल 2022 में राहु ने मेष राशि में प्रवेश किया था और अब 2023 में अक्टूबर तक इसी राशि में होंगे ऐसे में 2023 में अक्टूबर तक राहु इन 4 राशियों के लिए विशेष लाभदायी होंगे.
इन चार राशियों पर रहेगी राहु की कृपा
मिथुन राशि
मेष की कुंडली के 11 वें भाव में राहु का गोचर हुआ है और इससे अगले साल यानी साल 2023 अक्टूबर तक इन राशियों का अचानक से भाग्योदय होगा और कई लाभ अचानक ही मिलेंगे. हालांकि खर्च कम नहीं होगा. बावजूद इसके आर्थिक स्थिति में संतुलित रहेगी. कारोबार से लेकर नौकरी तक में तरक्की के रास्ते प्रशस्त होंगे. फैमिली लाइफ भी शानदार रहेगी. मांगलिक कार्यों पर भी आपका धन खर्च हो सकता है और यात्रा योग भी बनेगा.
Ram Sita Vivah: कौन थे मंगल देव? जिन्होंने राम सीता विवाह में निभाया था भाई का फर्ज
कर्क राशि
राहु कर्क के कुंडली के 10वें भाव में गोचर किया है इससे धन की प्राप्ति होगी लेकिन साथ ही फैमिली लाइफ में कुछ समस्याएं या परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने से खर्च भी बढ़ेगा लेकिन अचानक धन की प्राप्ति होने से भरपाई हो जाएगी. जिस भी काम को कर रहे हैं उसमें मन उचटता रहेगा लेकिन नए अवसर भी मिलते रहेंगे. आर्थिक स्थिति अचानक धन लाभ से अच्छी रहेगी लेकिन खर्च भी कम नहीं होगा. दोस्तों और रिश्तेदारों का सहयोग भी खूब मिलेगा.
वृश्चिक राशि
राहु कुंडली के छठें भाव में वृश्चिक राशि में गोचर किए हैं और इससे इस राशि के जातकों के प्रभाव में वृद्धि होगी और विरोधी परास्त होंग. मनोबल बढ़ा रहेगा और आपके आत्मविश्वास भी. आर्थिक पक्ष भी पहले से अधिक मजबूत होगा. करियर और नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. मित्रों और सगे संबंधियों से संबंध पहले से अधिक मधुर होंगे. इस दौरान घूमने-फिरने के अवसर भी खूब मिलेंगे.
कुंभ राशि राहु का प्रभाव
कुंभ राशि के कुंडली के तीसरे भाव में गोचर हैं और ये बेहद शुभ परिणाम देगा. बिजनस में कोई भी जोखिम लेने से आपको लाभ की संभावना बढ़ी रहेगी. करियर में भी आपको कुछ शानदार मौके मिल सकते हैं. इस दौरान जो जातक विदेश जाने के लिए प्रयासरत थेए उन्हें यह मौका प्राप्त हो सकता है. अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा है तो उसमें बेहतर मुनाफा प्राप्त होगा. परिवार में छोटे भाइयों से पूर्ण सहयोग मिलेगा और दोस्त भी काम आएंगे. सुनी सुनाई बातों पर यकीन करके किसी से झगड़ा या फिर विवाद न करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर