Ram Navami 2024: राम नवमी को होगा राम लला का सूर्य तिलक, जानें कैसे प्रभु के ललाट पर पड़ेगी सूर्य की किरणें

Written By Aman Maheshwari | Updated: Apr 10, 2024, 01:46 PM IST

Ram Lalla Surya Tilak

Ram Navami 2024: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी आने वाली है. राम लला के सूर्य तिलक को लेकर राम मंदिर में खास तैयारी की गई है.

Ram Lalla Surya Tilak: चैत्र माह में शुक्ल पक्ष नवमी को राम नवमी के रूप में मनाया जाता है. राम नवमी पर राम जन्मोत्सव मनाते हैं. इस बार राम नवमी का पर्व 17 अप्रैल, 2024 को है. यह राम नवमी (Ram Navami 2024) राम भक्तों के लिए बहुत ही खास होगी. अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली राम नवमी है. राम नवमी के दिन राम लला का सूर्य तिलक किया जाएगा. राम लला के सूर्य तिलक (Surya Tilak) को लेकर अयोध्या में खास तैयारियां की गई हैं. चलिए आपको बताते हैं कि राम लला का सूर्य तिलक कैसे किया जाएगा.

राम लला का सूर्य तिलक

राम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे राम लला के माथे पर 4 मिनट तक सूर्य की किरणों से तिलक किया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सूर्य तिलक को लेकर खास तैयारी की गई है. सूर्य तिलक का सफल  ट्रायल भी हो चुका है. राम लला के सूर्य तिलक के लिए मंदिर की तीसरे तल पर दर्पण लगाया गया है जहां से किरणें परावर्तित होकर पीतल के पाइप के जरिए राम लला के ललाट तक पहुंचेगी.


Chaitra Navratri के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, यहां जानें पूजा विधि से लेकर मंत्र और आरती


ऐसे होगा राम लला का सूर्य तिलक

राम लला के सूर्य तिलक के लिए पूरा सिस्टम बिना बिजली के काम करेगा. इसके लिए तीन दर्पण और तीन लेंस लगाएं गए हैं. सबसे पहले सूर्य की किरणें ऊपरी तल पर लगे दर्पण पर पड़ेंगी और फिर पीतल के पाइप के जरिए दूसरे दर्पण पर टकरायेगी. यहां से होती हुए वह नीचे गर्भगृह तक पहुंचेगी जिससे पहले किरणें तीन अलग-अलग लेंस से गुजरेगी. नीचे गर्भगृह से परावर्तित होकर सूर्य किरणें राम लला के मस्तक पर 75 मिमी गोलाकर सूर्य तिलक लगाएंगी.

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने की अपील

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली राम नवमी है. ऐसे में हर कोई राम नवमी के दिन अयोध्या में मौजूद रहना चाहता है. ऐसे में वहां पर भक्तों की भीड़ लग सकती है. हालांकि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने लोगों को राम नवमी पर अयोध्या न आने की अपील की है. 
ट्रस्ट ने राम नवमी के बजाय किसी और दिन दर्शन के लिए आने की अपील की है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर