Gemstones For True Love: सच्चे प्यार को पाने में मदद करते हैं ये 5 रत्न, धारण करते ही पार्टनर को कर सकते हैं अट्रैक्ट 

नितिन शर्मा | Updated:Aug 13, 2023, 10:20 AM IST

ज्योतिष शास्त्र हर किसी जातक के जीवन में सारी चीजों की गनना करता है. यह भूत भविष्य से लेकर वर्तमान को आसान करता है. रत्न शास्त्र की मानें तो रत्न आपके जीवन में प्रेम बढ़ाते हैं. इनका अलग महत्व होता है.

डीएनए हिंदी: (Ratna Jyotish ) कलयुग में ज्यादातर लोगों के दिल में कुछ और मुंह पर कुछ और रहता है. यही वजह है कि बहुत से लोग रिश्तों में भी धोखे खा जाते हैं. ऐसे समय में कुछ लोग अपने सच्चे प्यार को पाने के प्रयास में रहते हैं. वह जल्दी से किसी पर विश्वास नहीं करते. यह सही भी है, लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी सच्चा प्यार नहीं मिल पा रहा है तो ये 5 रत्न आपकी मदद कर सकते हैं. इन रत्नों की मदद से ग्रहों की एनर्जी पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने में आकर्षित कर सकते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार इन रत्नों को धारण करने पर पाटर्नर करीब आता है और प्यार बढ़ता है. 

रूबी रत्न

रूबी रत्न का संबंध सूर्य ग्रह से होता है. ​यह रत्न धारण कर भावुकता और भावनात्मक संबंधों को बढ़ाता है. यह आत्मविश्वास को प्रबल करता है. इस आप अपने पार्टनर को अपनी तरफ आकर्षित कर पाएंगे. इसे आपकी लव लाइफ में प्यार बढ़ेगा. 

मंगल ग्रह का कन्या में हो रहा गोचर, इन 4 राशि वालों के 18 अगस्त के बाद बनेंगे सारे काम

पन्ना रत्न

पन्ना रत्न का संबंध बुध ग्रह से होता है. यह रत्न दो लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने का काम करता है. यह आपके साथ ही ढूंढने में सहायता कर सकते हैं. इसे आपकी रुचि बढ़ेगी. यह आपके कम्युनिकेशन स्किल्स को बूस्ट करता है. 

मोती रत्न

मोती रत्न का संबंध चंद्रमा से होता है. यह आपके दिमाग को शांत रखने के साथ ही संवेदनशीलता को बढ़ाता है. यह रत्नी आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है. यह भावनात्मक रूप से जोड़ता है.

ये 6 पत्ते भगवान शिव को करें अर्पित, हमेशा के लिए बना रहेगा महादेव का आशीर्वाद, पूर्ण होंगी मनोकामना

हीरा रत्न 

हीरा शुक्र ग्रह से संबंधित रत्न है. यह शाश्वत प्रेम और सुंदरता का प्रतीक होता है. यह आपकी सुंदरता को बढ़ाता है. साथ ही दूसरे को आपकी तरफ अट्रैक्ट करता है. 

नीलम रत्न

नीलम रत्न का संबंध शनि ग्रह से होता है. यह आपके रिश्तों को सही रखता है. इनमें रूचि बढ़ाता है. रिश्तों में तालमेल बिठाने के साथ ही स्थिरता लाता है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Gemstone Benefits Gemstone For Love benefits of wearing gemstone