Ratna Shastra: रत्न पहनने से पहले जान लें कितने दिनों में होता है असर, इस विधि से धारण करने पर ही होगा लाभ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 11, 2023, 06:29 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ratna Shastra: रत्न शास्त्र में सभी 12 राशि के जातकों के लिए रत्न इन्हें धारण करने के नियम बताए गए हैं. ज्योतिष की सलाह पर रत्न धारण करने से व्यक्ति के जीवन से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं.

डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में व्यक्ति की कुंडली के दोषों को दूर करने और कई तरह के उपायों को करने के बारे में बताया गया है. रत्न शास्त्र में भी कई प्रकार के उपाय बताएं गए हैं. रत्न शास्त्र में बताएं गए अनुसार राशि के मुताबिक रत्न धारण (Ratna Dharan) करके व्यक्ति की कुंडली को दोषों को दूर किया जा सकता है. ज्योतिष और रत्न शास्त्र (Ratna Shastra) में सभी 12 राशि के जातकों के लिए रत्न धारण करने के नियम बताए गए हैं.

राशि अनुसार और किसी ज्योतिष की सलाह पर रत्न धारण (Ratna Dharan) करें तो व्यक्ति के जीवन से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं. रत्न शास्त्र (Ratna Shastra) में रत्नों के प्रभाव के बारे में तो बताया गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रत्न कब और कितने दिनों बाद असर (Kitne Din Me Asar Dikhata Hai Ratn) दिखाना शुरू करते हैं. तो चलिए आज हम 9 अलग-अलग रत्नों के अनुसार जानते हैं कि यह रत्न कितने दिनों में असर (Kitne Din Me Asar Dikhata Hai Ratn) दिखाते हैं.

1. माणिक रत्न
माणिक रत्न सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है. यह धारण करने के 15 से 30 दिनों बाद अपना असर दिखाता है.

2. मोती रत्न
यह रत्न चंद्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. इसे धारण करने के 1 हफ्ते के अंदर व्यक्ति को असर देखने को मिल जाते है. यह रत्न मेष, कर्क, तुला और मीन राशि वालों को धारण करना चाहिए.

यह भी पढ़ें - Abhijit Muhurat: कार्य सफलता के लिए जरूरी है अभिजीत मुहूर्त, सप्ताह में केवल 1 दिन नहीं मिलता ये शुभ समय

3. मूंगा रत्न
यह ग्रह मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और इसे धारण करने के 21 दिनों से लेकर 1 महीने बाद असर देखने को मिलता है.

4. पन्ना रत्न
पन्ना रत्न बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. इसे सही विधि के साथ धारण करने के 7 दिनों बाद इसके शुभ फल जातक को देखने को मिलते हैं. यह रत्न मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए उत्तम माना जाता है.

5. पुखराज रत्न
पुखराज ग्रह का प्रतिनिधित्व बृहस्पति ग्रह करता है. इसे धारण करने के 15 दिनों बाद व्यक्ति को प्रभाव दिखने लगते हैं. यह मिथुन, कन्या और वृषभ राशि वालों के लिए शुभ होता है.

6. हीरा रत्न
शुक्र ग्रह का प्रतिनिधत्व करने वाला हीरा रत्न धारण करने के 22 दिनों बाद प्रभाव दिखाना शुरू करता है. यह रत्न वृषभ, मिथुन, तुला, कन्या और मकर राशि वालों के लिए शुभ होता है.

यह भी पढ़ें - Rama-Shyama Tulsi: रामा या श्यामा कौन सी तुलसी लगाना होता है शुभ, यहां जानें दोनों में क्या है अंतर

7. नीलम रत्न
नीलम रत्न शनि ग्रह से संबंधित होता है. इस रत्न को धारण करने के दो से तीन दिन बाद ही प्रभाव दिखने लगता है. यह रत्न कुंभ और मकर राशि के जातकों के लिए शुभ माना जाता है.

8. लहसुनियां रत्न 
लहसुनियां रत्न जातक के धारण करने के करीब एक महीने बाद असर दिखाना शुरू करता है. यह रत्न केतु ग्रह से जुड़ा हुआ है. यह रत्न शुभ-अशुभ समय को ध्यान में रखकर धारण करना चाहिए.

9. गोमेद रत्न
गोमेद रत्न धारण करने के करीब 15 दिनों से लेकर 1 महीने बाद असर दिखाना शुरू करता है. इस रत्न को वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए धारण करना शुभ होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Jyotish Shastra ratna Ratna Shastra 9 Gemstones Gemstone